BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 दिसंबर, 2007 को 18:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी, 33 मरे
श्रीलंका
श्रीलंका में एलटीटीई और सेना के बीच संघर्ष में तेज़ी आई है
श्रीलंका रक्षा मंत्रालय के मुताबिक देश के उत्तरी हिस्से में सेना और तमिल लड़ाकों के बीच जारी संघर्ष में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक सेना और एलटीटीई के लड़ाकों के बीच भीषण संघर्ष अभी भी जारी है.

सेना ने दावा किया है कि उत्तरी ज़िले वावुनिया में सेना की कार्रवाई में 16 तमिल विद्रोहियों की मौत हो गई है.

इसके अलावा जाफ़ना प्रायद्वीप में सेना की कार्रवाई में रविवार को 15 एलटीटीई लड़ाकों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है.

जाफ़ना में इस संघर्ष के दौरान दो नागरिकों के मारे जाने की भी ख़बरें आ रही हैं.

हालांकि तमिल विद्रोहियों की ओर से अभी तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

एलटीटीई बनाम सेना

हाल के दिनों में एलटीटीई और सेना के बीच संघर्ष में तेज़ी आ गई है.

एलटीटीई लड़ाके
एलटीटीई ने पिछले दिनों हवाई हमले करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चौंका दिया है

ऐसे संकेत मिलते रहे हैं कि आने वाले महीनों में सरकार विद्रोहियों के ख़िलाफ़ व्यापक अभियान शुरू कर सकती है.

श्रीलंका के उत्तर-पूर्वी इलाके में स्वायत्तता की मांग कर रहे तमिल विद्रोहियों और श्रीलंका सेना के बीच वर्ष 1983 से चल रही लड़ाई में अब तक कम से कम 70 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.

नॉर्वे की मध्यस्थता से वर्ष 2002 में दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम हुआ था लेकिन पिछले साल से झड़पें फिर शुरू हो गईं.

सेना और एलटीटीई के बीच संघर्षविराम टूटने के बाद फिर से शुरू हुई हिंसा में अब तक पाँच हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुरंग के धमाके में 15 लोगों की मौत
05 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
एलटीटीई और सेना के बीच भीषण संघर्ष
03 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हवाई हमले में एलटीटीई नेता की मौत
02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
एयरबेस पर एलटीटीई का हमला, कई मरे
22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'तमिल विद्रोहियों' का सेना पर हमला
16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>