|
सुरंग के धमाके में 15 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में अधिकारियों का कहना है वहाँ हुए एक बारूदी सुरंग के धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और 38 लोग घायल हो गए हैं. सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नानायकरा ने बीबीसी को बताया कि हमला तब हुआ जब एक बस अनुराधापुरा कस्बे से पदाविया जनकपुरा आ रही थी. पुलिस का कहना है कि हमला कोलंबो से करीब 265 किलोमीटर दूर हुआ. रिपोर्टों के मुताबिक बस में काफ़ी भीड़ थी. घायलों को अस्तपताल ले जाया गया है. पिछले कुछ महीनों में सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच झड़पें तेज़ हुई हैं. हमला एक पुलिस अधिकारी ने एएफ़पी समाचार एजेंसी को बताया कि हमले के बाद सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुँच गए हैं. अधिकारी का कहना था, पंद्रह यात्री मारे गए हैं और 38 घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है. हमें लगता है कि ये हमला तमिल विद्रोहियों ने किया है. विद्रोहियों की ओर से इस हमले के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पिछले साल जून में ऐसा ही बम धमाका हुआ था जिसमें 64 यात्री मारे गए थे. विद्रोहियों के प्रभाव वाले इलाक़ों में सेना के हमलों के बाद श्रीलंका में सुरक्षा काफ़ी बढ़ा दी गई थी. बावजूद इसके इतना बड़ा हमला हुआ है. श्रीलंका के पूर्वी इलाक़े में तमिल विद्रोहियों के प्रभाव वाले कई इलाक़ों से उसे हाथ धोना पड़ा है लेकिन उत्तर में उसका प्रभाव अब भी बरकरार है. पिछले हफ़्ते कोलंबो में हुए धमाकों में कम से कम 17 लोग मारे गए थे और करीब 40 लोग घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें एलटीटीई और सेना के बीच भीषण संघर्ष03 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में मंत्री का सचिव मरा28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस करुणा की गिरफ़्तारी पर ब्रिटेन की चुप्पी09 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण लड़ाई, अनेक मारे गए08 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस विद्रोहियों ने दी जवाबी हमले की धमकी04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||