|
आत्मघाती हमले में मंत्री का सचिव मरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक आत्मघाती हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं. हमलावर एक महिला थी. यह महिला श्रीलंका के समाज कल्याण मंत्री डगलस देवानंद के कार्यालय में प्रवेश करना चाहती थी लेकिन जब उसे रोक दिया गया तो उसने अपने आपको उड़ा लिया. मारा गया व्यक्ति मंत्री का निजी सचिव है और घायल सुरक्षा कर्मी हैं. अधिकारियों ने इस विस्फोट के लिए तमिल विद्रोहियों को दोषी ठहराया है. यह हमला तमिल विद्रोहियों के नेता वेलुपिल्लई प्रभाकरण के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तरी हिस्से में लड़ाई बढ़ने के बाद शांति की संभावना नहीं है. मंगलवार को ही तमिल विद्रोहियों ने आरोप लगाया था कि उत्तरी इलाक़े में सेना के एक हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए जिसमें से ज़्यादातर बच्चे थे. बुधवार की सुबह हुए हमले में मंत्री तो सुरक्षित बच गए हैं लेकिन उनके निजी सचिव की मौत हो गई है और दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा है, "यह एलटीटीई का का आत्मघाती हमला था." | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका के कामगारों के साथ 'दुर्व्यवहार'14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी, 25 मरे11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण लड़ाई, अनेक मारे गए08 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नल करुणा ब्रिटेन में गिरफ़्तार03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हवाई हमले में एलटीटीई नेता की मौत02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||