BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 नवंबर, 2007 को 08:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हवाई हमले में एलटीटीई नेता की मौत
तमिलचेल्वन
तमिलचेल्वन राजनीतिक इकाई के प्रमुख थे
श्रीलंकाई वायुसेना के हमले में तमिल विद्रोहियों की राजनीतिक इकाई के प्रमुख एसपी तमिलचेल्वन मारे गए हैं. एलटीटीई ने तीन दिनों के शोक की घोषणा की है.

तमिल विद्रोहियों ने इस बात की पुष्टि की है कि हमले में तमिलचेल्वन समेत छह लोग मारे गए.

एसपी तमिलचेल्वन एलटीटीई की राजनीतिक इकाई के प्रमुख थे.

एलटीटीई की वेबसाइट के मुताबिक़ शुक्रवार को स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह छह बजे तमिलचेल्वन मारे गए.

एलटीटीई की वेबसाइट पर कहा गया है- बड़े दुख के साथ हम ये बता रहे हैं कि शुक्रवार सुबह छह बजे हमारी राजनीतिक इकाई के प्रमुख ब्रिगेडियर एसपी तमिलचेल्वन की हवाई हमले में मौत हो गई.

उधर श्रीलंकाई सेना ने कहा है कि उसके विमानों ने किलिनोच्ची में उस जगह को निशाना बनाया जहाँ विद्रोही नेता इकट्ठा हुए थे.

सेना का कहना है कि तमिलचेल्वन उनकी हिटलिस्ट में थे जिनसे अब छुटकारा मिल गया है.

तमिल विद्रोहियों ने उनके बदले पी नदीसन को राजनीतिक इकाई की ज़िम्मेदारी सौंपी है.

घोषणा

वर्ष 2006 में श्रीलंका सरकार के साथ हुई शांति वार्ता में तमिलचेल्वन एलटीटीई की ओर से प्रमुख वार्ताकार थे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी पहचान थी.

 बड़े दुख के साथ हम ये बता रहे हैं कि शुक्रवार सुबह छह बजे हमारी राजनीतिक इकाई के प्रमुख ब्रिगेडियर एसपी तमिलचेल्वन की हवाई हमले में मौत हो गई
एलटीटीई की घोषणा

जानकारों का कहना है कि हवाई हमले में तमिलचेल्वन की मौत से शांति प्रक्रिया को तगड़ा झटका लगा है.

एलटीटीई समर्थक तमिलनेट वेबसाइट का कहना है कि सेना ने किलिनोची में हवाई हमला किया था. वायु सेना अधिकारियों ने अपने ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से तमिलचेल्वन के मारे जाने की पुष्टि की है.

कोलंबो से बीबीसी संवाददाता रोनाल्ड बुएर्क का कहना है कि एलटीटीई के प्रमुख प्रभाकरण के सार्वजनिक रूप से सामने ना आने के कारण तमिलचेल्वन ही जाना-पहचाना चेहरा थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'विद्रोहियों ने आठ जहाज़ तबाह किए थे'
24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
एलटीटीई के हमले में तीस मरे
22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
एयरबेस पर एलटीटीई का हमला, कई मरे
22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'तमिल विद्रोहियों' का सेना पर हमला
16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मानवाधिकार पर घेरे में श्रीलंका सरकार
15 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष
07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>