|
हवाई हमले में एलटीटीई नेता की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंकाई वायुसेना के हमले में तमिल विद्रोहियों की राजनीतिक इकाई के प्रमुख एसपी तमिलचेल्वन मारे गए हैं. एलटीटीई ने तीन दिनों के शोक की घोषणा की है. तमिल विद्रोहियों ने इस बात की पुष्टि की है कि हमले में तमिलचेल्वन समेत छह लोग मारे गए. एसपी तमिलचेल्वन एलटीटीई की राजनीतिक इकाई के प्रमुख थे. एलटीटीई की वेबसाइट के मुताबिक़ शुक्रवार को स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह छह बजे तमिलचेल्वन मारे गए. एलटीटीई की वेबसाइट पर कहा गया है- बड़े दुख के साथ हम ये बता रहे हैं कि शुक्रवार सुबह छह बजे हमारी राजनीतिक इकाई के प्रमुख ब्रिगेडियर एसपी तमिलचेल्वन की हवाई हमले में मौत हो गई. उधर श्रीलंकाई सेना ने कहा है कि उसके विमानों ने किलिनोच्ची में उस जगह को निशाना बनाया जहाँ विद्रोही नेता इकट्ठा हुए थे. सेना का कहना है कि तमिलचेल्वन उनकी हिटलिस्ट में थे जिनसे अब छुटकारा मिल गया है. तमिल विद्रोहियों ने उनके बदले पी नदीसन को राजनीतिक इकाई की ज़िम्मेदारी सौंपी है. घोषणा वर्ष 2006 में श्रीलंका सरकार के साथ हुई शांति वार्ता में तमिलचेल्वन एलटीटीई की ओर से प्रमुख वार्ताकार थे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी पहचान थी. जानकारों का कहना है कि हवाई हमले में तमिलचेल्वन की मौत से शांति प्रक्रिया को तगड़ा झटका लगा है. एलटीटीई समर्थक तमिलनेट वेबसाइट का कहना है कि सेना ने किलिनोची में हवाई हमला किया था. वायु सेना अधिकारियों ने अपने ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से तमिलचेल्वन के मारे जाने की पुष्टि की है. कोलंबो से बीबीसी संवाददाता रोनाल्ड बुएर्क का कहना है कि एलटीटीई के प्रमुख प्रभाकरण के सार्वजनिक रूप से सामने ना आने के कारण तमिलचेल्वन ही जाना-पहचाना चेहरा थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पंद्रह तमिल विद्रोहियों को मारने का दावा28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'विद्रोहियों ने आठ जहाज़ तबाह किए थे'24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के हमले में तीस मरे22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस एयरबेस पर एलटीटीई का हमला, कई मरे22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'तमिल विद्रोहियों' का सेना पर हमला16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मानवाधिकार पर घेरे में श्रीलंका सरकार15 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में मानवाधिकार स्थिति की निंदा13 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||