|
पंद्रह तमिल विद्रोहियों को मारने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका सेना के अधिकारियों का कहना है कि देश के उत्तरी इलाके में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच संघर्ष में पंद्रह विद्रोही मारे गए हैं. संघर्ष की ताज़ा घटनाओं में सेना ने दो सैनिकों के मारे जाने की भी पुष्टि की है. सेना के मुताबिक़ रविवार को जाफ़ना प्रायद्वीप में हुई लड़ाई में चार तमिल विद्रोही मारे गए जबकि शनिवार को उत्तरी वायुनिया ज़िले में हुए संघर्ष में सात विद्रोहियों के मारे जाने का दावा किया गया है. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को उत्तरी इलाक़े में तमिल विद्रोहियों के खिलाफ़ चार अलग-अलग स्थानों पर संघर्ष हुआ था. उधर तमिल विद्रोहियों की ओर से मारे जाने वालों की संख्या के बारे में कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले सोमवार को तमिल विद्रोहियों ने श्रीलंका के सबसे बड़े वायुसैनिक ठिकाने पर ज़मीनी और हवाई हमले करके आठ विमानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. तमिल विद्रोहियों को पूर्वी द्वीप क्षेत्र से पीछे धकेलने के बाद अब लड़ाई मुख्य तौर पर उत्तरी क्षेत्र में छिड़ गई है. सेना ने दावा किया था कि उसने पिछले हफ़्ते ही इस इलाक़े में कई तमिल विद्रोहियों को मारने में कामयाबी हासिल की थी. एक अनुमान के मुताबिक गत वर्ष से अब तक सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में लगभग पांच हजार जानें गई हैं. गौरतलब है कि श्रीलंका में सरकार और लिबरेशन टाइगर ऑफ़ तमिल ईलम(लिट्टे) के तमिल विद्रोहियों के बीच 1983 से संघर्ष जारी है. तमिल विद्रोही अपने लिए एक स्वायत्त देश की मांग कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एलटीटीई समयसीमा बढ़ाने पर राज़ी24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'विद्रोहियों के इलाक़े पर बमबारी'21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में '13 तमिल विद्रोही' मारे गए02 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंका में 15 तमिल विद्रोही मारे गए'18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सरकारी ठिकानों पर हमले की धमकी12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों से संघर्ष, दस सैनिक मरे14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के अड्डे पर क़ब्ज़े का दावा02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बढ़ रही लड़ाई से भारत चिंतित28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||