|
एलटीटीई के अड्डे पर क़ब्ज़े का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की सेना का कहना है कि उसने देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में तमिल विद्रोहियों के एक नौसैनिक अड्डे पर क़ब्ज़ा कर लिया है. सेना के मुताबिक इस अभियान में विद्रोहियों यानी एलटीटीई के पाँच नाव भी पकड़े गए हैं. श्रीलंकाई सेना के ताज़ा अभियान में विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले इलाक़े को लक्ष्य बनाया गया है. सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर प्रसाद समरासिंघे ने कहा कि जब सेना मन्नार के निकट विद्रोहियों के नियंत्रण वाले सिलवाथुरई मे घुसी तो कोई ख़ास संघर्ष नहीं हुआ. उनका कहना था कि इस नौसेनिक अड्डे का इस्तेमाल एलटीटीई विस्फोटक पदार्थों की तस्करी के लिए करता था. इस हमले से पहले श्रीलंका की सेना ने दावा किया था कि देश के पूर्वी हिस्से पर सेना का क़ब्ज़ा हो गया है. इसके बाद तमिल विद्रोहियों ने धमकी दी थी कि यदि सैन्य कार्रवाई जारी रहती है तो वे सरकार को कमज़ोर करने के लिए आर्थिक ठिकानों पर हमला शुरु कर देंगे. उल्लेखनीय है कि कागज़ों पर अभी भी श्रीलंकाई सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच 2002 में हुआ संघर्ष विराम जारी है लेकिन पिछले साल से ही दोनों पक्षों के बीच कई भीषण संघर्ष हो चुके हैं. विद्रोहियों और सेना के बीच 2005 से फिर शुरु हुए संघर्ष में कम से कम पाँच हज़ार लोगों की जानें गई हैं. जबकि 1970 के दशक से शुरु हुए तमिल विद्रोह के बाद से अब तक साठ हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सरकारी ठिकानों पर हमले की धमकी12 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 30 विद्रोहियों को मारने का दावा20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस तमिलों के निष्कासन पर स्पष्टीकरण माँगा08 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कोलंबो से निकाले जा रहे हैं तमिल07 जून, 2007 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने फिर किया हवाई हमला29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बढ़ रही लड़ाई से भारत चिंतित28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वी श्रीलंका से पलायन जारी11 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||