|
श्रीलंका में 30 विद्रोहियों को मारने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका सेना का कहना है कि देश के पूर्वी हिस्से में हुए एक संघर्ष में उसने कम से कम 30 तमिल विद्रोहियों को मार दिया है. इसके अलावा समुद्री क्षेत्र में भी सेना और विद्रोहियों के बीच भारी संघर्ष चल रहा है. श्रीलंका नौसेना का कहना है कि उसने तमिल विद्रोहियों की पाँच नौकाएँ नष्ट कर दी गईं हैं. ये संघर्ष श्रीलंका के पूर्वी हिस्से थोप्पिगला के जंगलों में चल रहा है. बीबीसी संवाददाता रोलैंड बर्क का कहना था कि पिछले कई सप्ताह से सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष की ख़बरें आ रही हैं. सेना का कहना है कि उन्होंने मंगलवार की रात को विद्रोहियों के तीन शिविरों पर कब्ज़ा कर लिया और इस संघर्ष में 30 विद्रोही मारे गए. सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर प्रसाद समरसिंघे का कहना था कि अनुमान के अनुसार लगभग 150 विद्रोही अब भी थोप्पिगला में मौजूद हैं और उन्हें जल्द हरा दिया जाएगा. हालाँकि विद्रोहियों की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसके पहले विद्रोहियों ने कहा था कि वो रणनीतिक कारणों से इस क्षेत्र से हट रहे हैं. सन् 2002 में श्रीलंकाई सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच हुए संघर्षविराम हुआ था. इसके बावजूद पिछले कई महीनों से दोनों पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष जारी है. पिछले लगभग सवा साल में हुई हिंसा में चार हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'रेड क्रॉस के राहतकर्मियों की हत्या'03 जून, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, पाँच की मौत28 मई, 2007 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने फिर किया हवाई हमला29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में वायुसेना की जवाबी कार्रवाई29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के हमले पर भारत की चिंता01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||