|
श्रीलंका में वायुसेना की जवाबी कार्रवाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिल विद्रोहियों के हवाई हमले के जवाब में श्रीलंका की वायुसेना ने देश के उत्तरी हिस्से में बमबारी की है, जहाँ विद्रोहियों का क़ब्ज़ा है. इस बमबारी से कितनी क्षति पहुँची है, अभी इसके विवरण नहीं मिले हैं. शनिवार की रात जब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फ़ाइनल मैच चल रहा था, राजधानी कोलंबों में तमिल विद्रोहियों ने एक बार फिर हवाई हमले किए थे. पिछले एक महीने में यह तमिल विद्रोहियों का तीसरा हवाई हमला था. सुबह हुई कार्रवाई वायुसेना के विमानों ने सुबह सूरज निकलने से पहले कार्रवाई की. ख़बर है कि श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में तमिल विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले इलाक़े में विमानों ने बमबारी की है. श्रीलंका की सेना के प्रवक्ता का कहना है कि वायुसेना का निशाना तमिल विद्रोहियों के विमान और हवाईपट्टी थे. हालाँकि उन्होंने इसका कोई विवरण नहीं दिया कि वायुसेना की बमबारी से कितना नुक़सान पहुँचा है. वायुसेना की यह कार्रवाई तमिल विद्रोहियों के हवाई हमलों का जबाव था. विद्रोहियों ने राजधानी के दो तेल डिपो को निशाना बनाया था. हालाँकि अधिकारियों का कहना है कि इससे जानमाल का कोई नुक़सान नहीं हुआ है. विद्रोहियों का कहना है कि उनके ठिकानों पर किए गए हमलों के जवाब में ये हमले किए गए. जब विद्रोहियों के विमान हमले की जानकारी मिली तो सेना की ओर से विमानभेदी गोले दागे गए थे. राजधानी कोलंबो में धमाकों की आवाज़ ऐसे वक्त में सुनाई पड़ी जब देशभर में क्रिकेट प्रेमी श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा विश्व कप क्रिकेट फ़ाइनल देख रहे थे. तमिल विद्रोहियों के प्रवक्ता रसिया इलान्थियन का कहना है कि एलटीटीई की वायुसेना के दो स्क्वेड्रॉन ने इस हमलें में हिस्सा लिया. उनका कहना है कि पायलटों ने तेल भंडारों पर हमले किए और सुरक्षित वापस लौट आए. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिल विद्रोहियों ने फिर किया हवाई हमला29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण बस दुर्घटना10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 23 तमिल विद्रोही मारने का दावा03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बम विस्फोट, 16 मारे गए02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में मोर्टार से हमला, आठ मरे30 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बढ़ रही लड़ाई से भारत चिंतित28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में आत्मघाती हमला, छह मरे27 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||