BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 मई, 2007 को 14:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में धमाका, पाँच की मौत
फ़ाइल चित्र
श्रीलंका में हिंसा का दौर लगातार जारी है
श्रीलंका की सेना ने कहा है कि राजधानी कोलंबो के पास हुए बम धमाके में कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं.

अधिकारियों ने इसके लिए तमिल विद्रोहियों को दोषी ठहराया है.

विस्फोट कोलंबो के पास रतमलाना ज़िले में हुआ और इसमें 24 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता उपाली राजपक्षे ने कहा है कि बम धमाका एक पुलिस काफ़िले को निशाना बनाकर किया गया था.

घायलों में से कुछ ही हालत गंभीर है.

पिछले गुरुवार को भी कोलंबो में धमाका हुआ था जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए थे.

वर्ष 2002 में श्रीलंका सरकार और एलटीटीई के बीच हुए संघर्षविराम हुआ था लेकिन पिछले कई महीनों से दोनों पक्षों के बीच संघर्ष तेज़ हुआ है.

आधिकारिक तौर पर तो संघर्षविराम की स्थिति है लेकिन आए दिन होने वाली झड़पों और लड़ाई के चलते स्थिति गंभीर होती जा रही है.

वर्ष 2005 के अंत से लेकर अब तक हिंसा में करीब चार हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
23 तमिल विद्रोही मारने का दावा
03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'14 तमिल विद्रोहियों के शव मिले'
11 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>