|
'श्रीलंका में 15 तमिल विद्रोही मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के रक्षामंत्रालय का कहना है कि देश के उत्तरी और पूर्वी भाग में बुधवार से अब तक कम से कम 15 तमिल विद्रोही मारे गए हैं. मंत्रालय का प्रवक्ता का कहना है कि उनके शव बरामद कर लिए गए हैं. प्रवक्ता ने कहा है कि कई और तमिल विद्रोहियों ने झड़पों में जान गँवाई है. उधर विद्रोहियों ने कहा है कि कई झड़पों में उनके छह लोग मारे गए हैं. एक घटना में सरकारी कब्ज़े वाले जाफ़ना प्रायद्वीप में गश्त पर निकले नौसैनिकों पर विद्रोहियों ने गोलीबारी की. सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि नौसैनिकों ने जवाब में गोलीबारी की और शुक्रवार की सुबह वहाँ दो विद्रोहियों के शव मिले. सेना अधिकारियों का कहना है कि सैनिक पिछले कुछ दिनों से छोटी टुकड़ियों में गश्त लगा रहे ताकि विद्रोहियों के ठिकानों को ध्वस्त किया जा सके. सरकारी अधिकारियों दावा कर रहे हैं कि वे अगले दो या तीन साल में विद्रोहियों का सफ़ाया कर देंगे और पूर्वी हिस्से से उन्हें खदेड़ दिया गया है. बीबीसी के श्रीलंका संवाददाता का कहना है कि सेना और विद्रोहियों के बीच झड़पें अब देश के उत्तरी हिस्से में ही ज़्यादा हो रही हैं. यही वह इलाक़ा है जहाँ विद्रोहियों का कब्ज़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें दस तमिल विद्रोहियों को मारने का दावा05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में वायुसेना की जवाबी कार्रवाई29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के हमले पर भारत की चिंता01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बढ़ रही लड़ाई से भारत चिंतित28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वी श्रीलंका में संघर्ष, हज़ारों का पलायन10 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के जहाज़ पर हमला, 15 मारे गए28 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||