|
दस तमिल विद्रोहियों को मारने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की नौसेना का कहना है कि उसने तमिल विद्रोहियों की दो नावों को समुद्र में डुबो दिया है और इसमें कम से कम 10 तमिल विद्रोही मारे गए हैं. नौसेना के मुताबिक दोनों नाव 16 मालवाहक जहाज़ों के साथ तमिल विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले मुल्लाईतिवु इलाक़े से दक्षिण की ओर जा रही थीं. तमिल विद्रोहियों ने श्रीलंकाई नौसेना के इस दावे पर कुछ भी नहीं कहा है और इस घटना की स्वतंत्र पुष्टि भी नहीं हुई है. वर्ष 2002 में विद्रोहियों यानी एलटीटीई और श्रीलंका सरकार के बीच हुआ संघर्ष विराम समझौता लागू होने के बावजूद हिंसा में तेज़ी आई है. पिछले 15 महीनों में सेना और एलटीटीई के बीच हुई झड़पों में चार हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. घायल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर प्रसाद समरासिंघे ने कहा कि विद्रोहियों के बेड़े में दस बड़े और 12 छोटे जहाज़ थे. उनका कहना है कि इनके साथ-साथ चार आत्मघाती नाव भी आगे बढ़ रही थीं. ब्रिगेडियर समरासिंघे ने बताया कि नौसेना की कार्रवाई में दो नौसैनिक भी घायल हुए हैं. इस महीने के शुरू में नौसेना ने दावा किया था कि उसने मुल्लाईतिवु स्थित तमिल विद्रोहियों के नौसैनिक मुख्यालय को ध्वस्त कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में '13 तमिल विद्रोही' मारे गए02 मई, 2007 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने फिर किया हवाई हमला29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस कैथे पैसिफ़िक ने हवाई सेवा स्थगित की29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण बस दुर्घटना10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई का नौसैनिक मुख्यालय 'ध्वस्त'04 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'विद्रोही शांति के प्रति गंभीर नहीं थे'04 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||