|
श्रीलंका में '13 तमिल विद्रोही' मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका सेना का कहना है कि पिछले 48 घंटों में हुई हिंसक झड़पों में कम से कम '13 तमिल विद्रोही' मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से दो आम नागरिक हैं. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र मन्नार के आसपास हुई झड़पों में 10 तमिल विद्रोहियों की मौत हो गई है और तीन अन्य एलटीटीई समर्थकों को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में मार दिया गया है. हालांकि एलटीटीई की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. सेना प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि इन हिंसा की घटनाओं में सेना के किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है. श्रीलंका की पुलिस का कहना है कि मंगलवार की रात हुए एक हमले में दो आम नागरिकों की मौत हो गई है. हिंसा इन दोनों नागरिकों को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी. दोनों के गोलियों से क्षत-विक्षत शव बुधवार को बरामद किए गए. ग़ौरतलब है कि श्रीलंका में सरकार और तमिल विद्रोही संगठन, एलटीटीई के बीच वर्ष 2002 से संघर्ष विराम चल रहा है. हालांकि यह ज़मीनी हकीकत ये है कि दोनों ओर से हिंसा की घटनाएँ लगातार जारी हैं. पिछले डेढ़ वर्षों में ही हिंसा की घटनाओं में लगभग 4000 लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिल विद्रोहियों ने फिर किया हवाई हमला29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में वायुसेना की जवाबी कार्रवाई29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई का नौसैनिक मुख्यालय 'ध्वस्त'04 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'विद्रोही शांति के प्रति गंभीर नहीं थे'04 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के हमले पर भारत की चिंता01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||