|
'तमिल विद्रोहियों' का सेना पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के सैनिक अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध तमिल विद्रोहियों ने दक्षिण-पूर्वी तट की एक सैनिक चौकी पर हमला किया है जिसमें छह सैनिक मारे गए हैं. यह हमला श्रीलंका के दक्षिण-पूर्व में याला वन्यजीव पार्क की सीमाओं के नज़दीक हुआ. विद्रोहियों में से किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है उत्तरी क्षेत्र के बड़े भूभाग पर तमिल विद्रोहियों का क़ब्जा है जहाँ तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई और श्रीलंका के सैनिकों के बीच संघर्ष होते रहे हैं. ग़ौरतलब है कि यह संघर्ष श्रीलंका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में हुआ है जो तमिल विद्रोहियों का गढ़ नहीं है. संघर्ष बढ़ा श्रीलंका के सैनिक अधिकारियों के मुताबिक वावुनिया के नज़दीक भी तमिल टाइगर और सैनिकों के बीच भीषण संघर्ष की ख़बर है. वावुनिया तमिल विद्रोहियों के क़ब्जे वाले उत्तरी क्षेत्र को सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्र से अलग करता है. सैनिक प्रवक्ता के मुताबिक इस संघर्ष में कम से कम 20 विद्रोही मारे गए, लेकिन एलटीटीई ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हाल के महीनों में अल्पसंख्यक तमिल समुदाय के लिए स्वतंत्र राज्य की माँग कर रही एलटीटीई और सेना के बीच संघर्ष की घटनाएँ बढ़ गई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिल विद्रोही हथियार छोड़ें: विक्रमनायके28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना तमिल इलाक़ो में नहीं जा पाए अन्नान 08 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना जर्मनी में तमिल प्रार्थना सभा में हत्या03 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||