|
जर्मनी में तमिल प्रार्थना सभा में हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी में पुलिस का कहना है कि चर्च में प्रार्थना के समय एक व्यक्ति ने तलवार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हमला दक्षिणी शहर स्टुटगार्ड में हुआ और घटनास्थल पर काफ़ी दर्दनाक नज़ारा था. एक पुलिस प्रवक्ता हरमन कार्फ़ ने कहा, "चर्च में अनेक मानव अंग इधर-उधर पड़े थे" प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. यह हमला दोपहर की प्रार्थना का क़रीब आधा समय बीत जाने के समय हुआ और हमले के कारणों का अभी पता नहीं चला है. हमले के बाद एक महिला की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस प्रवक्ता हरमन कार्फ़ ने बताया कि चर्च में उस समय स्थानीय तमिल समुदाय के लोग प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे. प्रवक्ता ने कहा, "संदिग्ध हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया गया है. माना जाता है कि वह भी एक तमिल ही है और वह प्रार्थना भी तमिल ही थी." उस प्रार्थना में क़रीब 40 लोक हिस्सा ले रहे थे और ज़्यादातर लोग तमिल ही थे जो भारत के दक्षिणी राज्यों से और श्रीलंका से आए हुए थे. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को उस हमलावर को क़ब्ज़े में करने लिए मिर्च का पाउडर और गैस इस्तेमाल करनी पड़ी. जिन लोगों ने यह हमला देखा, उन्हें मनोवैज्ञानिक सलाह और सहायता दी गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||