|
एयरबेस पर एलटीटीई का हमला, कई मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में सोमवार को तड़के देश के उत्तरी हिस्से में वायुसेना के एक एयरबेस पर एलटीटीई विद्रोहियों ने हवाई और ज़मीनी हमले किए हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक इन हमलों में सेना और विद्रोहियों, दोनों ओर के लोगों की जानें गई हैं और वायुसेना के दो विमानों को नुकसान पहुँचा है. यह पहली बार है जब तमिल विद्रोहियों ने ज़मीन और हवाई, दोनों ओर से सेना पर हमले किए हैं. इससे पहले तीन बार तमिल विद्रोही हवाई हमले कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक हमला राजधानी कोलंबो से क़रीब 200 किलोमीटर उत्तर में स्थित अनुराधापुरा वायुसेना अड्डे पर सोमवार को सुबह साढ़े तीन बजे तमिल विद्रोहियों ने हवाई हमला किया है. बताया जा रहा है कि तमिल विद्रोहियों ने वायुसेना अड्डे पर दो बम गिराए. वायुसेना प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनंता सिल्वा ने बीबीसी को बताया, "आज सुबह वायुसेना बेस पर हमला किया गया है. पूरे बेस को नियंत्रण में लेने और खोजबीन का काम चल रहा है." हमलावर अभी तक यह अंदाज़ा नहीं लगाया जा सका है कि कितने विद्रोहियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. सेना के हवाले से बताया गया है कि आसपास के इलाके में इन तमिल विद्रोहियों की खोज का काम चल रहा है. ग़ौरतलब है कि इसी वर्ष तमिल विद्रोहियों ने राजधानी कोलंबो में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास वायुसेना के एयरबेस को निशाना बनाया था. तमिल विद्रोहियों की ओर से हुए इस हवाई हमले ने श्रीलंका सहित दुनिया के दूसरे देशों की सरकारों को चौंका दिया था. पिछले कई वर्षों से तमिल विद्रोही और श्रीलंका सरकार के बीच संघर्ष चल रहा है. तमिल विद्रोही माँग करते रहे हैं कि उन्हें पृथक राष्ट्र के तौर पर मान्यता दी जाए पर सरकार इससे इनकार करती रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तमिल विद्रोहियों' का सेना पर हमला16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मानवाधिकार पर घेरे में श्रीलंका सरकार15 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में मानवाधिकार स्थिति की निंदा13 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के अड्डे पर क़ब्ज़े का दावा02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'हर घर से एक नियुक्ति' का आरोप31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में '13 तमिल विद्रोही' मारे गए02 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||