|
सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के सैन्य अधिकारियों का कहना है कि देश के उत्तरी हिस्से में हुए संघर्ष में आठ तमिल विद्रोही और एक सैनिक मारा गया है. सेना का कहना है कि श्रीलंका सेना ने विद्रोहियों के एक जलपोत पर हमला किया. हालांकि इन ख़बरों की किसी स्वतंत्र माध्यम से पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही तमिल विद्रोहियों, एलटीटीई ने इस पर कोई टिप्पणी की है. श्रीलंका के उत्तर में पिछले कुछ दिनों में संघर्ष चल रहा है और लगभग हर दिन सरकार प्रशासित और तमिल विद्रोहियों के नियंत्रणवाले इलाक़े में संघर्ष हो रहा है. नौसेना का कहना है कि पिछले महीने उसने विद्रोहियों के गनशिपवाले तीन जहाज डुबो दिए हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान दोनों ओर से उत्तरी हिस्से में जारी हिंसा में तेज़ी आई है. श्रीलंका सरकार विद्रोहियों पर आरोप लगाती रही है कि वह सैनिकों पर हमले कर रहे हैं जबकि विद्रोहियों का कहना है कि सेना आम तमिल लोगों को निशाना बना रही है. तमिल विद्रोही देश के उत्तरी हिस्से में अपने लिए एक पृथक राष्ट्र की माँग कर रहे हैं और इसे लेकर पिछले कई बरसों से हिंसा का दौर श्रीलंका को देखना पड़ रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें '16 तमिल विद्रोहियों' को मारने का दावा04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के अड्डे पर क़ब्ज़े का दावा02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'हर घर से एक नियुक्ति' का आरोप31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'रेड क्रॉस के राहतकर्मियों की हत्या'03 जून, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में '13 तमिल विद्रोही' मारे गए02 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||