|
'16 तमिल विद्रोहियों' को मारने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की सेना ने गुरुवार को दावा किया है कि उन्होंने ताज़ा मुठभेड़ में कम से कम 16 तमिल विद्रोहियों को मार दिया है. उधर अलगाववादी तमिल विद्रोही संगठन, एलटीटीई ने इस दावे का खंडन करते हुए इस ख़बर को ग़लत बताया है. तमिल विद्रोहियों के मुताबिक वावुनिया क्षेत्र में उनकी ओर से कार्रवाई की गई है जिसमें कई सैनिकों की मौत हो गई है. स्थिति यह है कि इस बात की पुष्टि कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है कि किस ओर से कितने लोग मारे गए हैं. सेना के मुताबिक उनकी मुठभेड़ उत्तरी हिस्से में तमिल विद्रोहियों के साथ हुई. दोनों ओर से लोगों के मारे जाने की यह ताज़ी दावेदारी बुधवार को दोनों ओर से हुई मुठभेड़ों में मारे गए लोगों के बाद की जा रही है. बुधवार को सेना ने कहा था कि दोनों ओर से हुई हिंसक झड़पों में छह तमिल विद्रोहियों और तीन सैनिकों की मौत हो गई थी. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान दोनों ओर से उत्तरी हिस्से में जारी हिंसा में तेज़ी आई है. तमिल विद्रोही देश के उत्तरी हिस्से में अपने लिए एक पृथक राष्ट्र की माँग कर रहे हैं और इसे लेकर पिछले कई बरसों से हिंसा का दौर श्रीलंका को देखना पड़ रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें एलटीटीई के अड्डे पर क़ब्ज़े का दावा02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'हर घर से एक नियुक्ति' का आरोप31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'रेड क्रॉस के राहतकर्मियों की हत्या'03 जून, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में '13 तमिल विद्रोही' मारे गए02 मई, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||