BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 नवंबर, 2007 को 03:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में भीषण लड़ाई, अनेक मारे गए
प्रभाकरण
मृतकों की संख्या के बारे में विरोधाभासी बयान आए हैं
श्रीलंका के उत्तर में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच भीषण लड़ाई हुई है जिसमें अनेक सैनिकों और विद्रोहियों के मारे जाने की ख़बर है.

दोनों पक्षों के बीच झड़प जाफ़ना प्रायद्वीप के मुहामलाई में हुई है और दोनो ही ओर से मृतकों की संख्या के बारे में विरोधाभासी बयान आए हैं जिनकी स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि नहीं हो पाई है.

ग़ौरतलब है कि जहाँ पर्यवेक्षक मान रहे हैं कि सेना और विद्रोही उत्तरी इलाक़े में भीषण युद्ध की तैयारी कर रहे हैं, वहीं सरकार ने संसद से अनुरोध किया है कि रक्षा खर्चे में 20 प्रतिशत वृद्धि को स्वीकृति दी जाए.

मृतकों की संख्या पर विवाद

मुहामलाई में बुधवार सुबह लड़ाई शुरु हो गई और एक बयान में कहा गया कि सेना ने विद्रोहियों के बीस बंकर ध्वस्त कर दिए.

सेना का कहना है, "एलटीटीई की ओर से मिलने वाली ताज़ा जानकारी के अनुसार 52 विद्रोहियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है."

 एलटीटीई की ओर से मिलने वाली ताज़ा जानकारी के अनुसार 52 विद्रोहियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है
श्रीलंका की सेना

सेना के अनुसार इस लड़ाई में ग्यारह सैनिक मारे गए हैं और 41 सैनिक घायल हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.

कुछ रिपोर्टों से संकेत मिले हैं कि मृतक सैनिकों की संख्या इससे काफ़ी ज़्यादा हो सकती है.

उधर विद्रोहियों का कहना है कि केवल एक लड़ाका और बीस सैनिक मारे गए हैं.

बीस प्रतिशत वृद्धि का अनुरोध

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने बुधवार को संसद से आग्रह किया वह आगामी वर्ष के लिए रक्षा खर्चे में रिकॉर्ड वृद्धि को स्वीकृति दे.

उन्होंने रक्षा खर्चे के लिए डेढ़ अरब डॉलर की योजना की घोषणा की है जो रक्षा खर्चे में 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी.

सरकारी टीवी पर प्रसारित राजपक्षे के भाषण में कहा गया, "हमारे पास आतंकवाद का सफ़ाया करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.

तमिल विद्रोही श्रीलंका के उत्तर और पूर्वी क्षेत्र में स्वायत्ता चाहते हैं. देश में बीस साल से चल रही हिंसा में लगभग 70 हज़ार लोग मारे गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
क्या है श्रीलंका का तमिल संकट
02 मई, 2004 | भारत और पड़ोस
एलटीटीई और सेना के बीच बातचीत
15 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
एयरबेस पर एलटीटीई का हमला, कई मरे
22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका की तमिल समस्या
13 मई, 2006 | पहला पन्ना
कर्नल करुणा ब्रिटेन में गिरफ़्तार
03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
एलटीटीई के हमले में तीस मरे
22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हवाई हमले में एलटीटीई नेता की मौत
02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>