|
श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी, 25 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में पिछले कुछ दिनों से सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है. श्रीलंका सेना के मुताबिक इस संघर्ष में पिछले दो दिनों के दौरान कम से कम 25 लोगों की जानें जा चुकी हैं. सेना का कहना है कि मारे गए लोगों में से अधिकतर तमिल अलगाववादी संगठन एलटीटीई के लड़ाके हैं. हालांकि तमिल विद्रोहियों की ओर से सेना के इस दावे पर कुछ नहीं कहा गया है. दोनों ओर से यह संघर्ष उत्तरी ज़िलों मन्नार और ववुनिया में चल रहा है. हिंसा में सेना के भी एक जवान की मौत हो गई है. देश के दक्षिणी हिस्से में एक वन्यजीव पार्क में एक बम के फटने से एक नागरिक भी मारा गया है. संघर्ष हाल के दिनों में एलटीटीई और सेना के बीच संघर्ष में तेज़ी आ गई है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले महीनों में सरकार विद्रोहियों के ख़िलाफ़ व्यापक अभियान शुरू कर सकती है. ग़ौरतलब है कि इसी महीने दो नवंबर को सेना के हवाई हमले में एलटीटीई की राजनीतिक इकाई के प्रमुख एसपी तमिलचेल्वम की मौत हो गई थी. श्रीलंका के उत्तर-पूर्वी इलाके में स्वायत्तता की मांग कर रहे तमिल विद्रोहियों और श्रीलंका सेना के बीच वर्ष 1983 से चल रही लड़ाई में अब तक कम से कम 70 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं. नार्वे की मध्यस्थता से वर्ष 2002 में दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम हो गया था जो कुछ बरसों बाद ही टूट गया. सेना और एलटीटीई के बीच संघर्षविराम टूटने के बाद फिर से शुरू हुई हिंसा में अब तक पाँच हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें करुणा की गिरफ़्तारी पर ब्रिटेन की चुप्पी09 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण लड़ाई, अनेक मारे गए08 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कर्नल करुणा ब्रिटेन में गिरफ़्तार03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस एयरबेस पर एलटीटीई का हमला, कई मरे22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में मानवाधिकार स्थिति की निंदा13 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कोलंबो से निकाले जा रहे हैं तमिल07 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'रेड क्रॉस के राहतकर्मियों की हत्या'03 जून, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, पाँच की मौत28 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||