|
श्रीलंका में विस्फोट, चार मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सेना की बस को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई है और बीस घायल हुए हैं. सेना का कहना है कि धमाका सेना और वायुसेना मुख्यालय के पास हुआ है. सेना की बस जैसे ही मुख्यालय के निकट एक होटल के पास से गुजरी, सड़क किनारे रखे गए बम में विस्फोट कर दिया गया. सेना ने बम विस्फोट के पीछे तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई का हाथ होने की आशंका जताई है. सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हमले में क्लेमोर बारूदी सुरंग का इस्तेमाल किया गया है. वर्ष 2002 में नार्वे की मध्यस्थता से एलटीटीई और श्रीलंका सरकार के बीच युद्धविराम पर सहमति बनी थी लेकिन दो साल पहले ये समझौता टूट गया. तभी से तेज़ हुए संघर्ष में एक अनुमान के मुताबिक अब तक दोनों ओर से पाँच हजार लोग मारे गए हैं. जबकि 1983 से दोनों पक्षों के बीच जारी संघर्ष में लगभग 70 हजार लोगों ने अपनी जान गँवाई है. एक दिन पहले ही तमिल सांसद टी महेश्वरन की राजधानी कोलंबो के एक हिंदू मंदिर में हत्या कर दी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि विपक्षी दल यूनाइटेड नेशनल पार्टी के सदस्य महेश्वरन को मंगलवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी और अस्पताल में उनकी मौत हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में तमिल सांसद की हत्या01 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मंत्री को छुड़ाने के लिए कमांडो लगे27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'हवाई हमले में घायल हुए प्रभाकरण'20 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी, 33 मरे17 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई और सेना के बीच भीषण संघर्ष03 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस करुणा की गिरफ़्तारी पर ब्रिटेन की चुप्पी09 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'विद्रोहियों ने आठ जहाज़ तबाह किए थे'24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के हमले में तीस मरे22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||