|
श्रीलंका में तमिल सांसद की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में एक जाने-माने तमिल सांसद टी महेश्वरन की राजधानी कोलंबो के एक हिंदू मंदिर में हत्या कर दी गई है. महेश्वरन श्रीलंका की केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके थे और उनकी उम्र थी 41 वर्ष. अधिकारियों ने बताया कि विपक्षी दल यूनाइटेड नेशनल पार्टी के सदस्य महेश्वरन को मंगलवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी और अस्पताल में उनकी मौत हो गई. वह तमिल अल्पसंख्यकों के प्रति सरकारी नीतियों के कट्टर आलोचक थे. देश के सिंहला बहुसंख्यक समुदाय और तमिल हिंदू अल्पसंख्यकों के बीच कई वर्षों से तनाव चल रहा है और वहाँ कई साल से हिंसक गतिविधियाँ चल रही हैं. आलोचना और सुरक्षा युनाइटेड नेशनल पार्टी की मुख्य सचिव तीसा अत्तानायके ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया, "जब उन्होंने सरकार और राष्ट्रपति की नीतियों की आलोचना की उसके बाद से उनकी सुरक्षा कम कर दी गई थी." उन्होंने कहा, "इसलिए उनकी हत्या के लिए सरकार को ही ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए." | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी, 33 मरे17 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में मंत्री का सचिव मरा28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'तमिल विद्रोहियों' का सेना पर हमला16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस '16 तमिल विद्रोहियों' को मारने का दावा04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों से संघर्ष, दस सैनिक मरे14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कोलंबो से तमिलों को निकालने पर रोक08 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कोलंबो से निकाले जा रहे हैं तमिल07 जून, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई और सेना के बीच संघर्ष03 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||