|
एलटीटीई और सेना के बीच संघर्ष | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के वावूनिया और मन्नार ज़िले में एलटीटीई और सेना के बीच हुए भीषण संघर्ष में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की ख़बर है. एलटीटीई ने 30 सैनिकों को और सेना ने 52 विद्रोहियों को मारने का दावा किया है. एलटीटीई का कहना है कि उसने इन दोनों ज़िलों में सेना पर ज़बरदस्त हमला किया. एलटीटीई के प्रवक्ता रसैया इलनथिरियन ने बताया कि उनके हमले में सेना को भारी नुक़सान पहुँचा है. एलटीटीई के मुताबिक़ हमले में 30 सैनिक मारे गए हैं. इनमें से 16 सैनिकों के शव भी उनके पास हैं. उन्होंने दावा किया कि एलटीटीई ने सैनिकों से हथियार और कई उपकरण छीन लिए हैं. एलटीटीई ने सैनिक वाहनों की तस्वीरें भी जारी की है. दावा श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने माना कि इलाक़े में भीषण लड़ाई हुई है लेकिन दावा किया कि उन्होंने एलटीटीई के हमले को नाकाम कर दिया है. एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि संघर्ष में 52 एलटीटीई विद्रोही मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं. बयान में कहा गया है कि सेना ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. वावूनिया में रहने वाले लोगों ने भी गोलीबारी की आवाज़ें सुनीं. अभी दोनों पक्षों के दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन एलटीटीई का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस कमेटी के माध्यम से 16 सैनिकों के शव लौटाएगा. वावूनिया ज़िले में शनिवार रात से ही सेना और एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'रेड क्रॉस के राहतकर्मियों की हत्या'03 जून, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, पाँच की मौत28 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'श्रीलंका में 15 तमिल विद्रोही मारे गए'18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस दस तमिल विद्रोहियों को मारने का दावा05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में '13 तमिल विद्रोही' मारे गए02 मई, 2007 | भारत और पड़ोस एमिरेट्स ने श्रीलंका में हवाई सेवा रोकी30 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने फिर किया हवाई हमला29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में वायुसेना की जवाबी कार्रवाई29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||