|
मालेगाँव धमाके की जाँच में आईबी भी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मालेगाँव धमाकों के मामले में एटीएस एक सेवारत लेफ़्टिनेंट कर्नल से पूछताछ करना चाहती है, जो इस समय मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में नियुक्त हैं. सेना के अधिकारियों पर उठते सवालों के बीच सरकार ने कहा है कि ख़ुफ़िया ब्यूरो भी इस मामले की जाँच कर रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि ख़ुफ़िया ब्यूरो महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर मालेगाँव धमाके और उसमें सैनिक अधिकारियों की भूमिका की जाँच कर रहा है. मालेगाँव धमाके में सैनिक अधिकारियों की कथित भूमिका के बारे में सवालों के जवाब में एंटनी ने कहा, "महाराष्ट्र पुलिस और आईबी इस मामले की जाँच कर रहे हैं. देखिए जाँच का नतीजा क्या निकलता है. सेना भी इस जाँच में पूरा सहयोग दे रही है." एक सेवारत लेफ़्टिनेंट कर्नल की भूमिका पर एंटनी ने आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की जाँच हो रही है और इस समय वे आगे कुछ और नहीं कहना चाहते. सेना ने गुरुवार को घोषणा की थी कि उसने संबंधित अधिकारी को मुंबई भेज दिया है ताकि पुलिस के साथ वे सहयोग करें और मालेगाँव धमाके की जाँच आगे बढ़े. सितंबर में मालेगाँव में धमाका हुआ था जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी. महाराष्ट्र पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) ने इस मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय और उनके सहयोगी शरद कुलकर्णी को गिरफ़्तार किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें साध्वी को चुनाव में उतारने की कोशिश30 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव धमाका: पूर्व मेजर गिरफ़्तार29 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी का ब्रेन मैपिंग और नॉर्को टेस्ट27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी के घर पर पुलिस की छापेमारी26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाकों में पूर्व सैनिकों से पूछताछ26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी की हिरासत पर कांग्रेस की चुप्पी25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी सहित तीन पुलिस हिरासत में24 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस हिंदू संगठनों के नाम पर हंगामा23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||