|
साध्वी का ब्रेन मैपिंग और नॉर्को टेस्ट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मालेगाँव धमाकों के सिलसिले में गिरफ़्तार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अब पॉलीग्राफ़, ब्रेन मैपिंग और नॉर्को टेस्ट से गुज़रना होगा. ये सारे टेस्ट झूठ पकड़ने के लिए किए जाते हैं. नासिक की एक अदालत ने महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अनुरोध पर ये आदेश दिया है. सरकारी वकील अजय मिश्रा ने यह जानकारी दी है. कुछ दिन पहले एटीएस ने मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को गिरफ़्तार किया था. नासिक की अदालत ने प्रज्ञा सिंह और दो अन्य अभियुक्तों को तीन नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में रखने का भी फ़ैसला दिया. आवेदन एटीएस ने अदालत में इस टेस्ट के लिए आवेदन किया था और कहा था कि जाँच के लिए ये टेस्ट ज़रूरी हैं. हालाँकि सरकारी वकील अजय मिश्रा ने यह जानकारी नहीं दी कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कब इस टेस्ट से गुज़रना होगा. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इसी मामले में दो पूर्व सैनिक अधिकारियों को भी अदालत में पेश किया जाना है. इन दो पूर्व सैनिक अधिकारियों से मालेगाँव और सूरत के मोडासा में हुए धमाकों के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है. बीबीसी संवाददाता रेहाना बस्तीवाला ने पुलिस सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की है और बताया है कि इनमें एक रिटायर्ड मेजर जनरल भी है. मालेगाँव में 29 सितंबर को धमाका हुआ था. धमाका और उसके बाद हुई पुलिस गोलीबारी में पाँच लोगों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें साध्वी के घर पर पुलिस की छापेमारी26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाकों में पूर्व सैनिकों से पूछताछ26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी की हिरासत पर कांग्रेस की चुप्पी25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी सहित तीन पुलिस हिरासत में24 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस हिंदू संगठनों के नाम पर हंगामा23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव और मोडासा में धमाके30 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव में धमाका, चार की मौत29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||