|
साध्वी को चुनाव में उतारने की कोशिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र के मालेगाँव में हुए धमाके के सिलसिले में गिरफ़्तार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उमा भारती की पार्टी भारतीय जनशक्ति पार्टी ने विधानसभा चुनाव में टिकट देने की पेशकश की है. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की पार्टी के राष्ट्रीय सचिव इंदर प्रजापति ने भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "अगर वे (प्रज्ञा) चाहेंगी तो हमारी पार्टी उन्हें मध्य प्रदेश की किसी भी विधानसभा सीट भाजपा के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ाएगी." उन्होंने कहा कि प्रज्ञा सिंह के वकील से इस संबंध में बातचीत हुई है. अगर प्रज्ञा सिंह चाहेंगी तो उनकी पार्टी उन्हें भाजपा के किसी दमदार नेता के ख़िलाफ़ चुनाव मैदान में उतारेगी. साध्वी का बचाव प्रजापति ने साध्वी का बचाव करते हुए उन्हें निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है और यह संत समाज को बदनाम करने की कोशिश है. उन्होंन कहा, "उम्मीद है कि जनता की अदालत आख़िरकार उन्हें इस आरोप से मुक्त कर देगी." भारतीय जनशक्ति पार्टी ने साध्वी को क़ानूनी सहायता उपलब्ध कराने की भी पेशकश की है. प्रजापति ने कहा कि उमा भारती ने पहले ही इस मामले को साज़िश बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराने की माँग की है. पिछले महीने मालेगाँव में हुए धमाकों के सिलसिले में महाराष्ट्र की आतंकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को गिरफ़्तार किया था. पुलिस ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के अलावा श्यामलाल साहू और शिवनारायण सिंह को 24 अक्तूबर को नासिक की एक अदालत में पेश किया था. अदालत ने उन्हें तीन नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था. अदालत ने एटीएस के अनुरोध पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का पॉलीग्राफ़, ब्रेन मैपिंग और नॉर्को टेस्ट कराने का आदेश दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें मालेगाँव में धमाका, चार की मौत29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव और मोडासा में धमाके30 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी की हिरासत पर कांग्रेस की चुप्पी25 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाकों में पूर्व सैनिकों से पूछताछ26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी के घर पर पुलिस की छापेमारी26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी का ब्रेन मैपिंग और नॉर्को टेस्ट27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव धमाका: पूर्व मेजर गिरफ़्तार29 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||