|
मालेगाँव कांड के अभियुक्तों पर मकोका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) ने मालेगाँव धमाके के सिलसिले में गिरफ़्तार 10 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया है. मकोका लगाने से एटीएस बिना चार्जशीट के अभियुक्तों को ज़्यादा दिनों तक हिरासत में रख सकती है. मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया जाएगा. 29 सितंबर को मालेगाँव में हुए धमाके में छह लोग मारे गए थे. एटीएस ने इस मामले में सेना के मौजूदा अधिकारी लेफ़्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित और पूर्व अधिकारियों को भी गिरफ़्तार किया है. सुनवाई इस मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी गिरफ़्तार किया गया है. हेमंत करकरे ने बताया कि अब यह मामला मुंबई की विशेष मकोका अदालत में चलेगा. इस समय यह मामला नासिक की एक अदालत में चल रहा है. नासिक ज़िले में ही मालेगाँव शहर आता है. एटीएस के प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि एटीएस की जाँच का केंद्र अभी तक मालेगाँव धमाका ही है न कि समझौता एक्सप्रेस धमाका. हेमंत करकरे ने बताया कि मालेगाँव धमाके के सिलसिले में गिरफ़्तार सुधाकर चतुर्वेदी के लैपटॉप से पुलिस को कुछ अहम सबूत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि 90 दिनों के अंदर इस मामले की जाँच पूरी हो जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें समझौता धमाके में पुरोहित पर शक15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दयानंद पांडेय ट्रांज़िट रिमांड पर भेजे गए13 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव: साधु एटीएस की हिरासत में 12 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव मामले पर चिंतित हैं रक्षा मंत्री07 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मालेगाँव: सेना का अधिकारी गिरफ़्तार05 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया03 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मिलिटरी स्कूल ने दी सफ़ाई01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस साध्वी को टिकट नहीं: उमा भारती31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||