BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 फ़रवरी, 2009 को 18:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रधानमंत्री ने अंतरिम बजट को दी मंज़ूरी
मनमोहन सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास इन दिनों वित्त मंत्रालय भी है
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को लोक सभा में सोमवार को पेश किए जाने वाले अंतरिम आम बजट को मंजूरी दे दी.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अंतरिम बजट के कागज़ात पर औपचारिक रूप से दस्तख़त कर दिए.

इसके बाद परंपरानुसार बजट को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पास भेज दिया गया.

प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि प्रधानमंत्री ने बजट भाषण को भी अपनी अनुमति प्रदान कर दी है.

इस समय देश में कोई वित्त मंत्री न होने के कारण प्रणब मुखर्जी वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाले हुए हैं और वो ही सदन में ये भाषण पढ़ेंगे.

प्रणब मुखर्जी ने रविवार को प्रधानमंत्री से मुलाक़ात कर बजट संबंधी मुद्दों पर चर्चा भी की थी.

बजट की तैयारी

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास ही इन दिनों वित्त विभाग भी है लेकिन हाल में उनके हृदय की बाइपास सर्जरी हुई थी जिसके बाद वो घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.

डॉक्टरों के अनुसार प्रधानमंत्री को अपना पूरा कामकाज संभालने में अभी वक्त लग सकता है.

ग़ौरतलब है कि वैश्विक मंदी से निपटने और अगले आम चुनावों की तैयारी में लगी केंद्र सरकार सोमवार को अंतरिम बजट पेश करेगी.

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार अर्थव्यवस्था में तेज़ी लाने के लिए दिसंबर से दो प्रोत्साहन पैकेजों की घोषणा कर चुकी है.

लेकिन उद्योग जगत का मानना है कि संकट से निपटने के लिए अभी और बहुत किया जाना बाकी है जबकि मौजूदा सरकार के पास कुछ करने का ये अंतिम अवसर होगा.

माना जा रहा है कि अंतरिम बजट में सरकार ग्रामीण विकास और आवास जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी.

भारतीय अर्थव्यवस्थाविकास दर पर दबाव
आईएमएफ़ के अनुसार भारत की विकास दर गिरकर पाँच फ़ीसदी रहेगी.
अजय शर्मा नौकरी जाने की पीड़ा-1
दोपहर बाद बॉस ने बुलाया और नौकरी से हटाने का फ़ैसला सुना डाला.
अजय शर्मा नौकरी जाने की पीड़ा-2
जब अजय शर्मा को नौकरी से निकाला गया तो उनकी पत्नी लोन लेने वाली थीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>