|
महँगाई 12 महीने के न्यूनतम स्तर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में सरकार के आंकड़ों के अनुसार देश में महँगाई की दर पिछले 12 महीने के न्यूनतम स्तर पर है. मुद्रा स्फ़ीति की दर 4.39 प्रतिशत पर पहुँच गई है. इससे पहले, पिछले साल 12 जनवरी को महँगाई की दर 4.36 प्रतिशत थी. पेट्रोल, डीज़ल और खाना पकाने की गैस की कीमत में आई गिरावट के कारण खाद्य पदार्थो के थोक मूल्यों में 31 जनवरी को ख़त्म हुए हफ़्ते में ख़ासी गिरावट दर्ज हुई. ये 5.07 प्रतिशत से गिरकर 0.68 प्रतिशत पहुँच गई. प्रमुख रूप से तैयार उत्पादों की क़ीमतों में आई गिरावट के कारण भी मुद्रा स्फ़ीति की दर में कमी आई है. शराब की कीमत में 15 प्रतिशत, फल और सब्ज़ियों में तीन प्रतिशत और चाय एक प्रतिशत कमी आई है. समाचार एजेंसियों के अनुसार एचडीएफ़सी बैंक की आर्थिक मामलों की विशेषज्ञ ज्योतिंदर कौर ने कहा है कि उनके आकलन के मुताबिक अप्रैल में महँगाई में और गिरावट आएगी और हो सकता है कि ये अक्तूबर तक चले. लेकिन इसके बावजूद खाद्य पदार्थों में जवार की कीमत में सात प्रतिशत, मक्की और बाजरा में तीन प्रतिशत और गेहूँ और चावल की कीमतों में एक प्रतिशत वृद्धि हुई. | इससे जुड़ी ख़बरें हड़ताल से गैस आपूर्ति में बाधा07 जनवरी, 2009 | कारोबार 'एक करोड़ नौकरियां कम हो जाएंगी'06 जनवरी, 2009 | कारोबार रिज़र्व बैंक ने एक और पैकेज दिया02 जनवरी, 2009 | कारोबार अर्थव्यवस्था में जान फूँकने के लिए पैकेज02 जनवरी, 2009 | कारोबार और सस्ती होगी हवाई यात्रा01 जनवरी, 2009 | कारोबार 'सरकारी निवेश और बढ़ाने की ज़रूरत'21 दिसंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||