BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 जनवरी, 2009 को 06:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हड़ताल से गैस आपूर्ति में बाधा
रिफ़ाइनरी
हड़ताल के पहले ही दिन गैस आपूर्ति में बाधा आई है
भारत में सरकारी तेल कंपनियों के अधिकारियों की हड़ताल के कारण गैस आपूर्ति में बाधा आई है.

हालाँकि कहीं से तेल की कमी की सूचना नहीं है. हवाई अड्डों और पेट्रोल पंपों पर आपूर्ति सामान्य है.

लेकिन गैस आपूर्ति पर असर दिखाई देना शुरु हो गया है.

बुधवार से शुरु हुए हड़ताल के कारण मुंबई अपतटीय तेल क्षेत्र से हज़ीरा-विजयपुर-जगदीशपुर पाइपलाइन के ज़रिए होने वाली गैस आपूर्ति बिल्कुल रुक गई है.

कुछ निजी तेल कंपनियों ने सरकार को मदद की पेशकश की है.

सरकारी तेल कंपनियों के अधिकारियों के एसोसिएशन का कहना है कि 13 कंपनियों के अधिकारी पूरी तरह हड़ताल पर हैं.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा है, "हिंदुस्तान पेट्रोलियम को छोड़ कर सभी कंपनियों में पूर्ण हड़ताल है."

हज़ीरा-जगदीशपुर पाइपलाइन से आपूर्ति ठप्प हो गई है

भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) के चेयरमैन यूडी चौबे ने बताया है कि तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के अधिकारियों की हड़ताल के कारण हज़ीरा-विजयपुर-जगदीशपुर पाइपलाइन से आपूर्ति ठप हो गई है.

उनका कहना था, "गेल इंडिया प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को पाइपलाइन में बचे गैसों की आपूर्ति कर रहा है."

हड़ताल के कारण पन्ना-मुक्ता गैस क्षेत्र से भी आपूर्ति में बाधा आई है.

मदद की पेशकश

संकट की इस घड़ी में कुछ निजी तेल कंपनियों को मदद की पेशकश की है.

रिलायंस ने कहा है कि वह अपनी जामनगर रिफ़ाइनरी से घरेलू ज़रूरतों को पूरा करने लायक तेल देने को तैयार है.

दनिया की चौथी सबसे बड़ी इस रिफ़ाइनरी की क्षमता तीन करोड़ तीस लाख टन सालाना की है.

पेट्रोलियम मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एस सुंदरेसन ने कहा है, "उन्होंने (रिलायंस) कहा है कि वो अपना पूरा उत्पादन देने को तैयार हैं."

एस्सार ऑयल ने भी अपनी रिफ़ाइनरियों से सरकार को तेल और गैस देने की पेशकश की है.

तेल कंपनियों के लगभग 55 हज़ार अधिकारी वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी की माँग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
तेल की क़ीमतें 46 डॉलर से नीचे
04 दिसंबर, 2008 | कारोबार
रुक नहीं रही है महँगाई
09 मई, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>