|
हड़ताल से गैस आपूर्ति में बाधा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में सरकारी तेल कंपनियों के अधिकारियों की हड़ताल के कारण गैस आपूर्ति में बाधा आई है. हालाँकि कहीं से तेल की कमी की सूचना नहीं है. हवाई अड्डों और पेट्रोल पंपों पर आपूर्ति सामान्य है. लेकिन गैस आपूर्ति पर असर दिखाई देना शुरु हो गया है. बुधवार से शुरु हुए हड़ताल के कारण मुंबई अपतटीय तेल क्षेत्र से हज़ीरा-विजयपुर-जगदीशपुर पाइपलाइन के ज़रिए होने वाली गैस आपूर्ति बिल्कुल रुक गई है. कुछ निजी तेल कंपनियों ने सरकार को मदद की पेशकश की है. सरकारी तेल कंपनियों के अधिकारियों के एसोसिएशन का कहना है कि 13 कंपनियों के अधिकारी पूरी तरह हड़ताल पर हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा है, "हिंदुस्तान पेट्रोलियम को छोड़ कर सभी कंपनियों में पूर्ण हड़ताल है."
भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) के चेयरमैन यूडी चौबे ने बताया है कि तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के अधिकारियों की हड़ताल के कारण हज़ीरा-विजयपुर-जगदीशपुर पाइपलाइन से आपूर्ति ठप हो गई है. उनका कहना था, "गेल इंडिया प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को पाइपलाइन में बचे गैसों की आपूर्ति कर रहा है." हड़ताल के कारण पन्ना-मुक्ता गैस क्षेत्र से भी आपूर्ति में बाधा आई है. मदद की पेशकश संकट की इस घड़ी में कुछ निजी तेल कंपनियों को मदद की पेशकश की है. रिलायंस ने कहा है कि वह अपनी जामनगर रिफ़ाइनरी से घरेलू ज़रूरतों को पूरा करने लायक तेल देने को तैयार है. दनिया की चौथी सबसे बड़ी इस रिफ़ाइनरी की क्षमता तीन करोड़ तीस लाख टन सालाना की है. पेट्रोलियम मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एस सुंदरेसन ने कहा है, "उन्होंने (रिलायंस) कहा है कि वो अपना पूरा उत्पादन देने को तैयार हैं." एस्सार ऑयल ने भी अपनी रिफ़ाइनरियों से सरकार को तेल और गैस देने की पेशकश की है. तेल कंपनियों के लगभग 55 हज़ार अधिकारी वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी की माँग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तेल की क़ीमतें 46 डॉलर से नीचे04 दिसंबर, 2008 | कारोबार तेल की क़ीमतों में ज़बर्दस्त गिरावट23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार रुक नहीं रही है महँगाई09 मई, 2008 | कारोबार भारत में महँगाई रिकॉर्ड स्तर पर02 मई, 2008 | कारोबार 'बैंकों की हड़ताल का देशव्यापी असर'27 अक्तूबर, 2006 | कारोबार सरकारी बैंकों की देशव्यापी हड़ताल आज27 अक्तूबर, 2006 | कारोबार सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर28 जुलाई, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||