BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 दिसंबर, 2008 को 10:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तेल की क़ीमतें 46 डॉलर से नीचे
ओपेक का कार्यालय
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतें पिछले तीन साल के निचले स्तर पर पहुँच गई है
दुनिया भर में छाई आर्थिक मंदी के बीच अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतें गिरकर तीन साल के न्यूनतम स्तर पर पहुँच गई हैं.

तेल उत्पादक देशों के समूह 'ओपेक' ने बुधवार को कहा था कि दिसंबर के अंत तक तेल का उत्पादन घटाया जाएगा. इस बयान के बाद तेल की क़ीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अमरीकी लाइट क्रूड की क़ीमत 46.79 डॉलर और ब्रेंट की क़ीमत 45.44 डॉलर दर्ज की गई.

अंतरराष्ट्रीय तेल बाज़ार में ये क़ीमतें फ़रवरी 2005 में तेल की क़ीमतों से भी कम हैं.

बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमरीकी लाइट क्रूड की क़ीमत 47.84 डॉलर और ब्रेंट की क़ीमत 46 डॉलर तक पहुँच गई थी.

इस समय तेल की क़ीमतें इस साल जुलाई की क़ीमतों से क़रीब 100 डॉलर नीचे हैं.

एक प्रमुख तेल उत्पादक देश कतर ने कहा है कि 17 दिसंबर को होने वाली ओपेक की बैठक में तेल उत्पादन में कटौती का फ़ैसला किया जा सकता है.

क़तर के तेलमंत्री अबदुल्ला अल-अतिया ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें विश्वास है कि ओपेक अल्जीरिया में होने वाली अपनी अगली बैठक में तेल उत्पादन में कटौती का फ़ैसला करेगा.

ओपेक के महासचिव अबदुल्ला अल बदरी ने ईरान के अख़बार 'हमशहरी' से कहा, "हम बाज़ार पर कोई क़ीमत थोपना नहीं चाहते हैं लेकिन यह 75 से 80 डॉलर के बीच ज़रूर होना चाहिए. जिससे हम अपनी जनता की ज़रूरतें पूरी कर सकें."

इससे जुड़ी ख़बरें
तेल की क़ीमत सौ डॉलर से नीचे
16 सितंबर, 2008 | कारोबार
तेल का उत्पादन घटाने का फ़ैसला
24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
मंदी की मार से तेल फिसला
21 नवंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>