|
भाजपा विभाजन पैदा कर रही है: सोनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रखंड और ज़िला अध्यक्षों के अखिल भारतीय सम्मेलन में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है. आगामी लोकसभा चुनावों से पहले दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह सम्मेलन राजनीतिक रुप से काफ़ी अहम माना जा रहा है. सोनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, " भाजपा-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) हमारी धर्मनिरपेक्ष राजनीति, समाज और अर्थव्यवस्था का काफ़ी नुक़सान कर चुकी है. वे ध्रुवीकरण, विभाजन और नफ़रत की बात करते हैं जबकि हम सामाजिक न्याय, सांप्रदायिक सौहार्द और समग्रता की बात करते हैं." सोनिया का कहना था, " भाजपा और एनडीए नेतृत्व सिर्फ़ कुछ लोगों के बारे में बातें करती हैं जबकि हमारी पार्टी सभी लोगों और आम आदमी की बात करती है." चरमपंथ पर बोलते हुए उन्होंने कहा," हमने कभी भी एनडीए सरकार के समय हुए आंतकवादी हमलों का सियासी फ़ायदा उठाने की कोशिश नहीं की." उन्होंने ज़ोर दे कर कहा है कि इस समय वो जनमत इसलिए मांग रहे हैं ताकि उन शक्तियों से लड़ा जा सके जो देश को बांटना चाहते हैं. आर्थिक मंदी का ज़िक्र करते हुए सोनिया ने कहा है कि भारत वैश्विक आर्थिक संकट के प्रभाव में है लेकिन हमारी सरकार ने इससे बहुत अच्छे ढंग से निपट रही है. उनका कहना था, "दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रहा है, लेकिन भारत को निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं." ग़ौरतलब है कि शनिवार को भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता है तो पार्टी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें कांग्रेस ने कहा, 'नेतृत्व परिवर्तन नहीं'25 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस सत्ता के सेमीफ़ाइनल में कांग्रेस आगे08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस राजस्थान में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कांग्रेस की जीत, जीत भाजपा की भी08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मायावती के ख़िलाफ़ कांग्रेस का अभियान29 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'कांग्रेस को विवाद में डालने की साज़िश'22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस कर्नाटक जनादेश: कांग्रेस के लिए बुरा संकेत 25 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||