BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 फ़रवरी, 2009 को 08:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा विभाजन पैदा कर रही है: सोनिया
सोनिया गांधी
सोनिया का कहना था कि राम के नाम पर देश को बांटने वाले देश चलाने में समर्थ नहीं है
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रखंड और ज़िला अध्यक्षों के अखिल भारतीय सम्मेलन में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

आगामी लोकसभा चुनावों से पहले दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह सम्मेलन राजनीतिक रुप से काफ़ी अहम माना जा रहा है.

सोनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, " भाजपा-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) हमारी धर्मनिरपेक्ष राजनीति, समाज और अर्थव्यवस्था का काफ़ी नुक़सान कर चुकी है. वे ध्रुवीकरण, विभाजन और नफ़रत की बात करते हैं जबकि हम सामाजिक न्याय, सांप्रदायिक सौहार्द और समग्रता की बात करते हैं."

 भाजपा-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) हमारी धर्मनिरपेक्ष राजनीति, समाज और अर्थव्यवस्था का काफ़ी नुक़सान कर चुकी है. वे ध्रुवीकरण, विभाजन और नफ़रत की बात करते हैं जबकि हम सामाजिक न्याय, सांप्रदायिक सौहार्द और समग्रता की बात करते हैं."
सोनिया गांधी

सोनिया का कहना था, " भाजपा और एनडीए नेतृत्व सिर्फ़ कुछ लोगों के बारे में बातें करती हैं जबकि हमारी पार्टी सभी लोगों और आम आदमी की बात करती है."

चरमपंथ पर बोलते हुए उन्होंने कहा," हमने कभी भी एनडीए सरकार के समय हुए आंतकवादी हमलों का सियासी फ़ायदा उठाने की कोशिश नहीं की."

उन्होंने ज़ोर दे कर कहा है कि इस समय वो जनमत इसलिए मांग रहे हैं ताकि उन शक्तियों से लड़ा जा सके जो देश को बांटना चाहते हैं.

आर्थिक मंदी का ज़िक्र करते हुए सोनिया ने कहा है कि भारत वैश्विक आर्थिक संकट के प्रभाव में है लेकिन हमारी सरकार ने इससे बहुत अच्छे ढंग से निपट रही है.

उनका कहना था, "दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रहा है, लेकिन भारत को निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं."

ग़ौरतलब है कि शनिवार को भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता है तो पार्टी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
कांग्रेस की जीत, जीत भाजपा की भी
08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत
08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>