BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 दिसंबर, 2008 को 14:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजस्थान में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी
अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने राज्य में पार्टी का नेतृत्व किया
राजस्थान विधानसभा चुनावों के नतीजे में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. लेकिन पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई. भाजपा को हार मिली है.

कांग्रेस ने 200 में से 96 सीटों पर जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ़ 78 सीटों से संतोष करना पड़ा है.

लेकिन कांग्रेस के पास बहुमत से पाँच सीटें कम हैं. ऐसी स्थिति में अन्य पार्टियों और निर्दलीयों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है.

राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी ने छह सीटें हासिल की है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को तीन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को एक सीट मिली है.

जनता दल (यू) ने भी एक सीट हासिल की है. समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है. जबकि निर्दलीय के खाते में 14 सीटें आई हैं.

प्रसन्नता

कांग्रेस पार्टी नेता अशोक गहलोत ने परिणामों पर प्रसन्नता जताई और कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है और पार्टी की सरकार बनेगी.

हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के बारे में कुछ नहीं कहा. उनका कहना था, '' मुख्यमंत्री के बारे में फ़ैसला कांग्रेस विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व करेगा. ''

सत्तारुढ़ भाजपा की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने माना कि उनकी पार्टी को वोट नहीं मिले हैं. उनका कहना था, ''जनता ने चतुराई से वोट किया है और हम इसका सम्मान करेंगे. अभी हम देखेंगे और सोचेंगे कि आगे क्या करना है. यह हमारे लिए जनादेश तो नहीं है.''

वर्ष 1998 से 2003 तक कांग्रेस सत्ता में रही और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री रहे और इस बार भी उन्हें ही कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है.

कांग्रेस पार्टी ने गूजर आंदोलन को संभालने में सरकार की विफलता, किसानों पर फ़ायरिंग जैसे मुद्दों को चुनाव में उठाया था.

राज्य में विधानसभा की 200 सीटें हैं और पिछली बार भाजपा ने इनमें से 120 सीटों पर क़ब्ज़ा किया था जबकि कांग्रेस को महज 56 सीटों पर संतोष करना पड़ा था लेकिन इस बार पासा पलट गया दिखता है.

राजस्थान चुनावउम्मीदों का दामन
राजस्थान में वसुंधरा राजे को सत्ता वापसी में महिलाओं से बड़ी उम्मीद है.
राजस्थानराजस्थान में जातिवाद..
राजस्थान में प्रत्याशी चयन में जाति बनी सबसे बड़ा पैमाना...
इससे जुड़ी ख़बरें
राजस्थान में 65 फ़ीसदी से अधिक मतदान
04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राजस्थान में मतदान शुरु
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राजस्थान में दामन थामने की कोशिश
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
राजस्थान में चुनावी नारे
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
चुनाव देता है नेताओं को मानसिक तनाव
16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>