|
तृणमूल के साथ सशर्त गठबंधन: कांग्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में ममता बैनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फ़ैसला किया है. लेकिन इसके लिए पार्टी ने शर्त भी रखी है. प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि समझौता सम्मानजनक हो और तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ अपने रिश्ते तोड़ने होंगे. कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति की एक बैठक में यह फ़ैसला हुआ. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी के अलावा पश्चिम बंगाल की प्रभारी महासचिव मोहसिना किदवई भी मौजूद थी. बैठक बैठक में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बैनर्जी के उस बयान पर भी चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन के लिए उत्सुक है लेकिन वह अनिश्चितकाल तक कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतज़ार नहीं कर सकती. समन्वय समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, "पश्चिम बंगाल के लोग बदलाव चाहते हैं. प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है. इसलिए उसके साथ गठबंधन की आवश्यकता है. लेकिन यह गठबंधन सम्मानजनक शर्तों पर होना चाहिए." प्रदेश कांग्रेस के एक अन्य कार्यकारी अध्यक्ष सुब्रत मुखर्जी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि वाम मोर्चे को हराने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों से गठबंधन की आवश्यकता है. लेकिन इसमें राजग का कोई सहयोगी दल नहीं होगा. इसका मतलब ये हुआ कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तृणमूल कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाले राजग से अलग होना पड़ेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें राजनीतिक हिंसा में छह मारे गए07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बुद्धदेब को नरेंद्र मोदी की सलाह12 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सिंगुर में नई परियोजना की मांग11 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस ममता फिर चलीं आंदोलन की राह13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मतदान नहीं करेंगी ममता बैनर्जी21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों की मदद ले रही है तृणमूल'12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस ममता बैनर्जी ने एनडीए से नाता तोड़ा06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री के अनुरोध पर ममता मानीं28 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||