|
बुद्धदेब को नरेंद्र मोदी की सलाह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टाटा की नैनो परियोजना को गुजरात में नया घर देने के बाद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अब पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और ममता बनर्जी को सलाह भी दे रहे हैं. सलाह विकास के लिए मिलकर काम करने का. नरेंद्र मोदी ने दोनों नेताओं को एक खुला पत्र लिखा है जो पश्चिम बंगाल के एक प्रमुख दैनिक में प्रकाशित हुआ है. इस पत्र में नरेंद्र मोदी ने कहा है, "हम यह नहीं भूल सकते कि एक समय मार्क्सवादी औद्योगीकरण के ख़िलाफ़ हुआ करते थे. औद्योगीकरण नीति में निरंतरता बनाए रखने से आम लोगों का विश्वास बहाल रहता है". उन्होंने अपने पत्र में पश्चिम बंगाल की कार्य संस्कृति पर भी चुटकी ली है. मोदी ने पत्र में लिखा है, "आपके गंभीर प्रयासों के बावजूद पश्चिम बंगाल की वर्तमान कार्य संस्कृति कुछ ऐसी है कि वहाँ नैनो बनाने की परिस्थितियाँ अभी तक नहीं पनपी हैं." सलाह उन्होने बुद्धदेब भट्टाचार्य को लिखे पत्र में आगे कहा है कि इस पत्र को पढ़कर वो हैरान न हों. उन्होंने आगे लिखा है- मैंने बहुत विचार करने के बाद इसे लिखा है. पश्चिम बंगाल के लोग सोचते होंगे कि मैंने उनसे नैनो छीन ली. लेकिन ऐसा नहीं है. ग़लतफ़हमी की यहाँ कोई गुंजाइश नहीं. नरेंद्र मोदी ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि नैनो संयंत्र लगाने के लिए जो ज़मीन टाटा को दी गई है वह कृषि विश्वविद्यालय के लिए ली गई थी लेकिन विश्वविद्यालय को अब दूसरी जगह ज़मीन दे दी गई है. टाटा ने ज़मीन ख़रीदी और वह विवादों से मुक्त है. मोदी ने अपने खुले पत्र में ममता बनर्जी को भी सलाह दी कि वे वाम दलों का विरोध करने के लिए धुर वामपंथ का सहारा न लें और राज्य को विकास की दक्षिणपंथी अवधारणा की ओर ले जाएँ. मोदी ने ममता बनर्जी से अपील की कि वे राज्य में ज़्यादा उद्योग, ज़्यादा सड़कों और ज़्यादा नौकरियों की माँग करें. | इससे जुड़ी ख़बरें सिगुंर में टाटा प्लांट के गार्डों पर हमला23 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस नैनो परियोजना पर निर्णायक वार्ता27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस क्या नैनो चली पंतनगर? 04 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सिंगुर में सीपीएम ने बंद रखा04 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सिंगुर में सीपीएम का बंद, स्थिति तनावपूर्ण04 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस टाटा का फ़ैसलाः गुजरात में बनेगी नैनो07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस गुजरात के मुख्य सचिव ने कहा - 'नैनो अब गुजरात में'07 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||