BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 सितंबर, 2008 को 10:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिगुंर में टाटा प्लांट के गार्डों पर हमला

सिंगुर
सिंगुर में टाटा प्लांट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है
पश्चिम बंगाल में अधिकारियों ने बताया है कि सिंगुर में टाटा मोटर्स प्लांट के दो सुरक्षागार्डों पर हमला किया गया है.

पुलिस ने बताया है कि पांच हथियारबंद लोग टाटा फ़ैक्ट्री परिसर में घुस गए और दो सुरक्षागार्डों को लोहे के सरियों से पीटा.

उनकी चीखें सुनकर अन्य सुरक्षाकर्मी भी वहाँ पहुँच गए लेकिन हमलावरों को पकड़ नहीं पाए. घायलों को सिंगुर के पास वाल्श अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये हमला ऐसे समय किया गया है जब टाटा ने चुपचाप सिंगुर से नैनो कार परियोजना का काम स्थानांतरित करना शुरु कर दिया है.

सिंगर प्लांट को लेकर टाटा और पश्चिम बंगाल की विपक्षी पार्टी तृणमूण कांग्रेस के बीच संघर्ष चल रहा है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी की मध्यस्थता के बाद राज्य सरकार और ममता बैनर्जी के बीच सिंगुर मुद्दे के हल के लिए समझौता भी हो गया था लेकिन अब दोनों पक्ष फिर पुराने रुख़ पर कायम हो गए हैं.

टाटा का कहना है कि अगर विस्थापित किसानों के लिए पुनर्वास योजना का असर उसके प्लांट पर पड़ता है तो वो सिंगुर से परियोजना हटा लेगा.

टाटा के मुताबिक 645 एकड़ ज़मीन पर मुख्य प्लांट उसी पार्क के पास बनना चाहिए जहाँ छोटे कलपुर्ज़े बनाने वाला छोटा प्लांट लगेगा.

लेकिन विपक्ष इस माँग पर अड़ी हुई है कि सिंगुर में किसानों को ज़मीन के बदले ज़मीन दी जाए. ममता बैनर्जी की माँग है कि किसानों को ज़मीन परियोजना वाले इलाक़े में ही दी जाए वरना दुर्गा पूजा के बाद प्रदर्शन फिर शुरु हो जाएँगे.

बीबीसी के पास पुख़्ता जानकारी है कि टाटा मोटर्स ने कई कुल पुर्जों का कामकाज स्थानांतरित करना शुरु कर दिया है.

रतन टाटानैनो का निर्माण रुका
सिंगुर में विवाद को देखते हुए टाटा मोटर्स ने काम स्थगित कर दिया है.
नैनोसिंगुर में ख़ुदकुशी
सिंगुर में नैनो का निर्माण रुकने से आहत एक ग्रामीण ने आत्महत्या की.
इससे जुड़ी ख़बरें
नैनो प्रोजेक्ट पर अभी भी संशय
09 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नाखुश टाटा को समझाने की कोशिश
08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नैनो का निर्माण स्थगित रहेगा: टाटा
08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नैनो का विरोध ख़त्म, समझौता हुआ
07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
टाटा ने नैनो प्लांट का काम रोका
02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>