BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 सितंबर, 2008 को 22:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नैनो परियोजना पर निर्णायक वार्ता
सिंगुर में टाटा का संयंत्र
टाटा ने सिंगुर संयंत्र में काम बंद कर रखा है
पश्चिम बंगाल के सिंगुर में टाटा की नैनो परियोजना को लेकर राज्य सरकार और टाटा के अधिकारी रविवार को बातचीत करने जा रहे हैं.

माना जा रहा है कि यह बातचीत सिंगुर परियोजना को लेकर निर्णायक बातचीत होगी.

दरअसल मुख्य विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन के चलते टाटा ने नैनो कार परियोजना को वहाँ से हटाने का मन बना लिया है लेकिन राज्य सरकार चाहती है कि टाटा यह परियोजना राज्य से न हटाए.

इस बीच टाटा ने सिंगुर संयंत्र से सामान हटाना शुरु कर दिया है और यह चर्चा शुरु हो गई है कि नैनो के लिए नया संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा.

टाटा को कई राज्य सरकारों ने संयंत्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है.

विवाद

सिंगुर में टाटा की नैनो परियोजना के लिए सरकार ने किसानों की ज़मीन का अधिग्रहण किया था. लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.

तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने किसानों की इच्छा के विपरीत ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया है.

एक रैली में ममता बैनर्जी
ममता बैनर्जी को मनाने में राज्य सरकार विफल रही है

तृणमूस कांग्रेस का माँग है कि राज्य सरकार किसानों से अधिगृहित 400 एकड़ ज़मीन किसानों को लौटा दे क्योंकि उन्होंने राज्य सरकार से मुआवज़ा भी नहीं लिया है.

ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के इस आंदोलन के कारण सिंगुर संयंत्र में कामकाज रोक दिया गया. इस बाधा से टाटा ग्रुप चिंतित है.

पिछले दिनों राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी की मध्यस्थता से सरकार और तृणमूल कांग्रेस की बातचीत भी हुई थी और एक समझौते की घोषणा भी हुई थी.

लेकिन समझौते से ज़मीन वापसी को लेकर पैदा हुए विवाद का हल नहीं निकल पाया.

तृणमूल कांग्रेस की मांग है कि टाटा अपनी कल-पुर्ज़े बनाने वाला संयंत्र कहीं और ले जाए लेकिन सरकार और टाटा मोटर्स का कहना है कि कल-पुर्ज़े बनाने वाला संयंत्र कहीं और नहीं ले जाया जा सकता क्योंकि इससे लखटकिया कार नैनो की लागत बढ़ जाएगी.

टाटा का कहना है कि वह दीपावली तक नैनो कार बाज़ार में उतारने को लेकर प्रतिबद्ध है.

इससे जुड़ी ख़बरें
टाटा ने परियोजना समेटनी शुरू की
22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकार का प्रस्ताव ममता ने ठुकराया
12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नाखुश टाटा को समझाने की कोशिश
08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नैनो का निर्माण स्थगित रहेगा: टाटा
08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>