BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 21 जुलाई, 2008 को 13:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मतदान नहीं करेंगी ममता बैनर्जी
ममता बैनर्जी
ममता बैनर्जी मतदान में हिस्सा नहीं लेंगी
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बैनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे मनमोहन सिंह सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान लोकसभा में मौजूद नहीं रहेंगी.

कोलकाता में एक रैली के दौरान ममता ने कहा कि वे दिल्ली नहीं जाएँगी.

उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली नहीं जा रही हूँ. मैं ना कांग्रेस के लिए वोट डाल सकती हूँ, ना बीजेपी के लिए और ना ही सीपीएम के लिए."

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की प्रतिनिधि सिर्फ़ ममता बैनर्जी ही हैं यानी उनकी पार्टी के पास सिर्फ़ एक सीट है.

 मैं दिल्ली नहीं जा रही हूँ. मैं ना कांग्रेस के लिए वोट डाल सकती हूँ, ना बीजेपी के लिए और ना ही सीपीएम के लिए
ममता बैनर्जी

हाल ही में उन्होंने कहा था कि वे विश्वास प्रस्ताव पर मतदान का फ़ैसला पश्चिम बंगाल की जनता का हित देखते हुए करेंगी.

ममता बैनर्जी ने पहले ये संकेत दिए थे कि वह परमाणु मुद्दे पर सरकार का समर्थन कर सकती हैं. उन्होंने कहा था कि आईएईए के साथ सुरक्षा मानदंड संबंधी समझौते को रोककर वामपंथी पार्टियाँ ग़लत कर रही हैं.

हाल ही में उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसे दस्तावेज़ बहुत गोपनीय होते हैं और उन्हें सरकार से बाहर के किसी के साथ बाँटा नहीं जा सकता.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सरकार ने विश्वास तोड़ा है'
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
बड़े खिलाड़ी लेकिन वोट नहीं
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
संसद का विशेष सत्र शुरु
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'सरकार जनता को गुमराह न करे'
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>