|
मतदान नहीं करेंगी ममता बैनर्जी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बैनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे मनमोहन सिंह सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान लोकसभा में मौजूद नहीं रहेंगी. कोलकाता में एक रैली के दौरान ममता ने कहा कि वे दिल्ली नहीं जाएँगी. उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली नहीं जा रही हूँ. मैं ना कांग्रेस के लिए वोट डाल सकती हूँ, ना बीजेपी के लिए और ना ही सीपीएम के लिए." लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की प्रतिनिधि सिर्फ़ ममता बैनर्जी ही हैं यानी उनकी पार्टी के पास सिर्फ़ एक सीट है. हाल ही में उन्होंने कहा था कि वे विश्वास प्रस्ताव पर मतदान का फ़ैसला पश्चिम बंगाल की जनता का हित देखते हुए करेंगी. ममता बैनर्जी ने पहले ये संकेत दिए थे कि वह परमाणु मुद्दे पर सरकार का समर्थन कर सकती हैं. उन्होंने कहा था कि आईएईए के साथ सुरक्षा मानदंड संबंधी समझौते को रोककर वामपंथी पार्टियाँ ग़लत कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसे दस्तावेज़ बहुत गोपनीय होते हैं और उन्हें सरकार से बाहर के किसी के साथ बाँटा नहीं जा सकता. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सरकार ने विश्वास तोड़ा है'21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बड़े खिलाड़ी लेकिन वोट नहीं 21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस लोकसभा में पार्टियों की सदस्य संख्या21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस संसद का विशेष सत्र शुरु21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'सरकार जनता को गुमराह न करे'21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस विश्वास मत: प्रणव ने आरोपों को ख़ारिज किया21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||