|
'माओवादियों की मदद ले रही है तृणमूल' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम में माओवादियों से मदद ली है. पिछले कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में जारी हिंसा पर पार्टी की स्थिति स्पष्ट करते हुए करात ने सोमवार को प्रेस कांन्फ़्रेंस में कहा कि नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा, "विपक्षी पार्टियाँ ग़ैर लोकतांत्रिक तरीक़ों से हमें सत्ता से हटाना चाहती हैं, लेकिन ताक़त के दम पर हमें नहीं हटाया जा सकता." करात ने कहा कि पिछले दिनो भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने भी नंदीग्राम में माओवादियों की मौजूदगी का बात स्वीकार की है. उम्मीदें इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी ने माकपा नेता ज्योति बसु से मुलाक़ात की. करीब 40 मिनट की चर्चा के बाद राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके उपायों से नंदीग्राम में दोबारा शांति बहाल हो जाएगी. उधर, तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने नंदीग्राम मुद्दे पर केंद्र की चुप्पी पर अचरज जताया है. ममता ने कहा, "इससे मतलब नहीं है कि 11 दिनों या 11 महीनों से नंदीग्राम में क्या हो रहा है, लेकिन केंद्र सरकार इस मसले पर चुप क्यों है." ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में जारी हिंसा के विरोध में शनिवार को अपनी संसद सदस्यता त्याग दी थी. ममता बनर्जी नंदीग्राम में किसानों की ज़मीन अधिग्रहण करने के सरकारी फ़ैसले के ख़िलाफ़ भूमि उच्छेद प्रतिरोध कमेटी (बीयूपीसी) का समर्थन कर रही हैं. यह संगठन किसानों की ज़मीन अधिगृहीत किए जाने के ख़िलाफ़ आंदोलन चला रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें पश्चिम बंगाल 'बंद', जनजीवन प्रभावित12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में तनाव, चार की मौत11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस ममता बनर्जी ने इस्तीफ़ा दिया10 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में ताज़ा संघर्ष में दो की मौत06 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में हिंसा भड़की, दो मारे गए28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में फिर से भड़की हिंसा15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस सिंगूर में फिर भड़की हिंसा, 20 घायल20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||