BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 नवंबर, 2007 को 14:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नंदीग्राम में ताज़ा संघर्ष में दो की मौत
नंदीग्राम (फ़ाइल फ़ोटो)
नंदीग्राम में संघर्ष की घटनाएँ थमी नहीं हैं
नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण की विरोधी संस्था 'भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति' और सत्ताधारी पार्टी सीपीएम के समर्थकों के बीच मंगलवार को हुए एक ताज़ा संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए हैं.

समाचार एजेंसियों के अनुसार पश्चिम बंगाल के गृह सचिव पीआर रॉय ने बताया है कि दोनों पक्षों की ओर से मंगलवार को गोकुलनगर, रानीचक, भांगाबेरिया और सातेनगाबारी क्षेत्रों में गोलीबारी हुई और हिंसा अब भी जारी है.

पूर्वी फ्रॉंटियर राइफ़ल्स का एक जवान भी इस संघर्ष में घायल हुआ है. गृह सचिव ने बताया कि पूर्वी फ्रॉटियर राइफ़ल्स के जवान सोनाचुरा और नंदीग्राम को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण तेखालिया बाज़ार पुल का निरीक्षण कर रहे थे.

यह पूछने पर कि इस घटना को नियंत्रित करने के लिए क्या राज्य सरकार किसी तरह की कोई कार्रवाई करने की सोच रही है, रॉय ने कहा, ''हम देखते हैं.''

 हमने इन महीनों में पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा था. हमारा मक़सद शांति के लिए बातचीत करना था. लेकिन ऐसा लगता है कि इसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ
पश्चिम बंगाल के गृह सचिव

पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया, ''पुलिस ने जब संघर्ष में बीच-बचाव की कोशिश की, उसे गोलियाँ झेलनी पड़ी.''

इस संघर्ष के बाद से अनेक लोग सातेनगाबारी और रानीचक गाँव छोड़कर चले गए हैं.

'नाकाम कोशिश'

गृह सचिव पीआर रॉय ने बताया कि गोलियाँ खेजुरी से तेखालिया बाज़ार की तरफ़ चल रही थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या सीपीएम समर्थकों ने कुछ क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण कायम कर लिया है, उनका कहना था - 'संभव है.'

उन्होने माना कि नंदीग्राम में पिछले तीन-चार महीनों में शांति स्थापित करने की सरकार की कोशिशें नाकाम रही है.

रॉय ने कहा, ''हमने इन महीनों में पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा था. हमारा मक़सद शांति के लिए बातचीत करना था. लेकिन ऐसा लगता है कि इसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ.''

उन्होने कहा, ''संघर्ष के क्षेत्र में ज़मीनी सुरंग में विस्फोट की हमारे पास ख़बर है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.'' उनका कहना था कि सरकार इसकी जाँच कर रही है.

उन्होने कहा कि संघर्ष के क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नंदीग्राम में हिंसा, दो लोग मारे गए
29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
नंदीग्राम में हिंसा भड़की, दो मारे गए
28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>