BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 अप्रैल, 2007 को 11:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नंदीग्राम में हिंसा, दो लोग मारे गए
नंदीग्राम
नंदीग्राम में पिछले कुछ दिनों से भारी तनाव है
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम इलाक़े में रविवार को दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं.

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भूमि अधिग्रहण प्रतिरोध समिति के लोगों के बीच हुई झड़प में गोलियां चलीं और बम भी फेंके गए.

नंदीग्राम में शुक्रवार से ही तनाव है और दोनों गुटों के बीच आपस में झड़प हो रही है.

पुलिस अधिकारियों ने एक मौत की पुष्टि की है लेकिन यह नहीं बताया है कि मृतक कौन है.

स्थानीय संवाददाताओं के अनुसार मारे गए व्यक्ति का नाम लोहित मंडल है और वो सीपीएम से जुड़ा हुआ है.

मोहितोष नामक एक और व्यक्ति के लापता है और उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

रिपोर्टों के अनुसार कई घरों में आग लगा दी गई थी और आपसी गोलीबारी में कई लोग घायल भी हैं.

यह झड़प नंदीग्राम के ब्लाक-2 में हुआ है. जो दूर-दराज़ का इलाक़ा माना जाता है.

भूमि अधिग्रहण प्रतिरोध समिति के शेख सूफियान ने नंदीग्राम से बीबीसी को फ़ोन पर बताया कि सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने आकर तोड़फोड़ की जिसका समिति ने विरोध किया.

उन्होंने किसी की मौत होने के बारे में अनभिज्ञता ज़ाहिर की और कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

नंदीग्राम के इस इलाक़े में पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा था और विभिन्न राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे थे.

उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को भूमि अधिग्रहण के विरोध में जारी प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में 14 से अधिक लोग मारे गए थे.

इस घटना के बाद नंदीग्राम से विशेष आर्थिक जो़न का प्रस्ताव वापस लिया गया लेकिन इलाक़े में अभी भी तनाव व्याप्त है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुद्धदेब पर भारी पड़े बुद्धिजीवी
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>