|
नंदीग्राम को लेकर संसद में फिर हंगामा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में पुलिस फ़ायरिंग की घटना को लेकर मंगलवार को एक बार फिर संसद में हंगामा हुआ और दोनों सदनों की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी. इस मुद्दे पर पिछले पाँच दिनों से हंगामा हो रहा है. ग़ौरतलब है कि 14 मार्च को नंदीग्राम में सलीम समूह के प्रस्तावित विशेष आर्थिक क्षेत्र का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने फ़ायरिंग की थी जिसमें 14 लोग मारे गए थे. इस मामले को जाँच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया है. विपक्ष की ओर से माँग की जा रही है कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की जाए लेकिन सत्तापक्ष का कहना है कि चूँकि क़ानून व्यवस्था राज्य का मसला है इसलिए इस पर संसद में चर्चा करना ठीक नहीं होगा. कार्यस्थगन प्रस्ताव मंगलवार को जब लोकसभा की बैठक शुरु हुई तो जनता दल (यूनाइटेड) के नेता प्रभुनाथ सिंह ने प्रश्नकाल स्थगित करके नंदीग्राम पर चर्चा करवाने की माँग की. विपक्षी सदस्यों के शोरशराबे के बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. लेकिन जब कार्यवाही फिर शुरु हुई तो सदन पटल पर दस्तावेज़ रखे जाने तक ही विपक्षी सदस्य खामोश रहे. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के बारे में सवाल उठाने शुरु कर दिए. लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का कहना था कि लोकसभाउपाध्यक्ष ने सोमवार को ही प्रस्ताव को खारिज कर दिया है इसलिए इस पर चर्चा का प्रश्न ही नहीं है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडवाणी का कहना था कि लोकसभा अध्यक्ष को मंगलवार को दिए गए नोटिस पर विचार करके इसकी अनुमति देनी चाहिए. इस पर सदन में हंगामा होने लगा और एक बार फिर सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसी तरह राज्यसभा में भी सदन की कार्यवाही बैठक शुरु होने के लगभग तुरंत बाद स्थगित करनी पड़ी. जहाँ विपक्ष नंदीग्राम पर बहस की माँग कर रहा था वहीं सत्तापक्ष के लोग खड़े होकर भाजपा सदस्य एसएस अहलूवालिया से माफ़ी माँगने की माँग की. उल्लेखनीय है कि एसएस अहलूवालिया ने सोमवार को वित्तमंत्री पी चिदंबरम के पास पहुँचकर उनके हाथों से कागज़ात छीनने की कोशिश की थी. दोपहर दो बजे एक बार बैठक शुरु हुई लेकिन हंगामे के कारण फिर बैठक स्थगित करनी पड़ी. | इससे जुड़ी ख़बरें नंदीग्राम का मुद्दा फिर गरमाया19 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में सौ से ज़्यादा लापता17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम मामले में दस गिरफ्तारियां17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में बंद के दौरान हिंसा16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में गोलीबारी पर संसद में हंगामा15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पुलिस की गोली से 10 से अधिक मरे14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में पुलिसबल भेजने की योजना12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||