BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 मार्च, 2007 को 14:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नंदीग्राम का मुद्दा फिर गरमाया
फाइल फोटो
नंदीग्राम की घटना के विरोध में संसद की कार्यवाही फिर बाधित हुई
कोलकाता में नंदीग्राम की घटना का विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज में छह लोग घायल हुए हैं. संसद में भी यह मुद्दा छाया रहा.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जमीयते-उलेमा-ए-हिंद के कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम में भू-अधिग्रहण का विरोध कर रहे लोगों पर हुई पुलिस फ़ायरिंग के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी पुलिस अवरोध को तोड़ कर राईटर्स बिल्डिंग में घुसने की कोशिश करने लगे जो राज्य सरकार का सचिवालय है.

इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े जिसमें छह लोग घायल हो गए.

पुलिस कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में जमीयत के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए जिससे यातायात बाधित हो गया.

संसद में गूँजा नंदीग्राम

इस बीच संसद में भी इस मुद्दे पर ज़ोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने पश्चिम बंगाल सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगाते हुए प्रश्नकाल को स्थगित कर नंदीग्राम की घटना पर चर्चा कराने की माँग की.

इसकी अनुमति नहीं मिलने पर वे लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और भारी शोरगुल के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

नंदीग्राम पुलिस फ़ायरिंग में 14 लोग मारे गए थे

बाद में भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में पुलिसकर्मियों ने कुछ महिलाओं के साथ बलात्कार किया है.

उन्होंने इस मुद्दे पर 'चुप्पी' साधने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना की.

स्वराज ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने 13 मार्च को ही चिट्ठी लिख कर प्रधानमंत्री को नंदीग्राम में बिगड़ती स्थिति के बारे में आगाह कर दिया था.

ग़ौरतलब है कि 14 मार्च को नंदीग्राम में सलीम समूह के प्रस्तावित विशेष आर्थिक क्षेत्र का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने फ़ायरिंग की थी जिसमें 14 लोग मारे गए थे.

माकपा का स्पष्टीकरण

इस बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव प्रकाश करात ने पुलिस फ़ायरिंग की न्यायिक जाँच कराने की माँग की.

उन्होंने स्वीकार किया कि नंदीग्राम में पुलिस ने ज़्यादती की. हालाँकि वो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की विपक्ष की माँग पर नाराज़ दिखे.

करात ने नंदीग्राम से माकपा कार्यकर्ताओं को ज़बर्दस्ती खदेड़ने की कार्रवाई की निंदा नहीं करने के लिए 'लोकतांत्रिक विचारधारा वाले लोगों' आलोचना की.

इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को नंदीग्राम में ज़मीन अधिग्रहण रोकने की अधिसूचना जारी कर दी.

इससे जुड़ी ख़बरें
नंदीग्राम में सौ से ज़्यादा लापता
17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
पश्चिम बंगाल में बंद के दौरान हिंसा
16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
पुलिस की गोली से 10 से अधिक मरे
14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>