|
नंदीग्राम में पुलिसबल भेजने की योजना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को नंदीग्राम भेजा जा रहा है. पश्चिम बंगाल के गृह सचिव प्रसाद रंजन रॉय ने कहा है कि नंदीग्राम के इलाक़े में क़ानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिसकर्मियों को बड़ी संख्या में नंदीग्राम भेजा जाएगा. नंदीग्राम में एक रसायन फ़ैक्ट्री बनाए जाने के प्रस्ताव के बाद वहाँ किसानों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए थे जिसमें छह लोग मारे गए थे. प्रसाद रंजन रॉय ने पत्रकारों को बताया कि प्रशासन नंदीग्राम के इलाक़े पर फिर से नियंत्रण हासिल करना चाहता है. नाराज़ किसानों ने वहाँ कई लकड़ी के पुल जला दिए हैं और सड़कों पर गड्ढे खोद दिए हैं. प्रसाद रंजन रॉय का कहना था," हम इस अव्यवस्था को और बर्दाशस्त नहीं करेंगे. अगले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी नंदीग्राम जाएँगे." उनका कहना था कि हर किसी को विरोध जताने का हक़ है लेकिन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने का अधिकार किसी को नहीं है. वहीं पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी के नेता बेनॉय कोनार ने कहा है कि विपक्षी पार्टियों के खेमे में शामिल किसान अगर हमारे समर्थकों के ख़िलाफ़ हिंसा करेंगे, तो वे भी चुप नहीं बैठेंगे. विरोध-प्रदर्शन इस किसान आंदोलन में मार्कसवादी पार्टी अलग-थलग सी हो गई है. पार्टी के कई समर्थक गाँव छोड़कर भाग गए हैं जबकि कई लोग विपक्षी पार्टियों से जा मिले हैं. पश्चिम बंगाल सरकार नंदीग्राम में खेतीबाड़ी लायक करीब दस हज़ार एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण करना चाहती है. उसकी जगह रसायन फ़ैक्ट्री बनाने की योजना है. लेकिन किसान इस योजना के ख़िलाफ़ हैं. राज्य के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कोलकाता में रविवार को कहा था कि अगर किसान चाहते हैं तो सरकार फ़ैक्ट्री परियोजना कहीं और ले जा सकती है लेकिन ऐसे में किसानों को विकास न होने की शिकायत नहीं करनी चाहिए. पश्चिम बंगाल में विपक्षी पार्टी त्रिमूण कांग्रेस की नेता पार्था चट्टोपाध्याय ने माँग की है कि नंदीग्राम में ज़मीन अधिग्रहण पूरी तरह बंद किया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि मार्कसवादी पुलिस के साथ मिलकर आतंक फैलाना चाहते हैं. माओवादी भी कथित तौर पर किसानों का समर्थन कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों का बंद08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल बंद के दौरान हिंसा08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में ज़मीन अधिग्रहण पर हिंसा07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||