BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 जनवरी, 2007 को 05:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों का बंद
नंदीग्राम छोड़कर जाता परिवार
झड़पों के बाद कई परिवार नंदीग्राम छोड़कर चले गए हैं
पश्चिमी मिदनापुर ज़िले के नंदीग्राम में हुई हिंसा की घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल के विपक्षी दलों ने अलग-अलग राज्यव्यापी बंद का आव्हान किया है.

इस बीच नंदीग्राम में तनाव क़ायम है और पुलिस ने वहाँ सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही साथ वहाँ तक जाने वाले रास्ते बंद कर दिए हैं.

सोमवार की सुबह मिदनापुर ज़िले में प्रदर्शनकारियों के पुलिस पर पत्थर फेंके जाने की ख़बरें हैं. इसके अलावा कई जगह से यातायात प्रभावित होने की ख़बरें हैं.

नंदीग्राम में शनिवार की रात और रविवार को हुई झड़पों में कम से कम दो लोगों की जानें गईं थी और कई अन्य घायल हो गए थे.

उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में इंडोनेशिया की एक कंपनी को विशेष आर्थिक ज़ोन के लिए ज़मीन चाहिए और स्थानीय किसान इसका विरोध कर रहे हैं.

बंद

बंद का आव्हान कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ने अलग-अलग किया है.

कांग्रेस ने सोमवार की सुबह से 24 घंटों के बंद का आव्हान किया है तो तृणमूल कांग्रेस ने 12 घंटे का.

कोलकाता सहित पूरे राज्य के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित हुआ है.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार कोलकाता में बसें नहीं चल रही हैं और राज्य के कई हिस्सों से ट्रेनों को रोके जाने की ख़बरें भी हैं.

उनके अनुसार प्रदर्शनकारियों ने दीनबंधुपुर में सीपीएम का एक दफ़्तर जला दिया है.

भूमि रक्षा प्रतिरोध कमेटी और कृषि जमी रक्षा कमेटी संस्थाओं के नेतृत्व में किसान इस ज़मीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बंद की शुरुआत दीनबंधुपुर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प से हुई है.

एजेंसी का कहना है कि प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाज़ी से कम से कम दस पुलिस वाले घायल हो गए.

लोगों का कहना है कि पुलिस ने हवा में फ़ायरिंग की.

इससे जुड़ी ख़बरें
ज़िंदगी में रातोरात लग गए पहिए
27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>