|
नंदीग्राम में ज़मीन अधिग्रहण पर हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर ज़िले के नंदीग्राम इलाक़े में शनिवार रात हुई हिंसा में कम से कम दो लोगों के मारे जाने और आठ के घायल होने की ख़बर है. इंडोनेशिया के सलीम ग्रुप के विशेष आर्थिक ज़ोन के लिए ज़मीन अधिग्रहण के मामले में बातचीत असफल हो जाने के 24 घंटे के भीतर दो गुटों में हुए हिंसक संघर्ष हुआ. कोलकाता में पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) जोगेश चटर्जी ने बताया कि भारत मंडल नाम का एक आदमी कांगरा गाँव में और एक अन्य व्यक्ति नंदीग्राम में मारे गए. क्षेत्र में तनाव की स्थिति को स्वीकार करते हुए ज़िलाधीश अनूप अग्रवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दल घटना स्थल पर पहुँचने की कोशिश कर रहा है. बंद कुछ संगठनों ने कथित सीपीएम समर्थकों के किसानों पर किए गए हमले के विरोध में नंदीग्राम में 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है. इन किसानों की ज़मीनें औद्योगिक इकाई स्थापित करने के उद्देश्य से अधिग्रहित कर ली गई हैं. पिछले बुधवार से ही नंदीग्राम में हिंसा की घटनाएँ हो रही हैं और पुलिस शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही थी. ये संघर्ष तब हुआ जब शनिवार रात कुछ लोगों ने नंदीग्राम में घुसने का प्रयास किया और उन्हें स्थानीय लोगों ने रोक लिया. शनिवार की शाम नंदीग्राम पुलिस स्टेशन के सामने सीपीआई ( एमएल) के समर्थकों को रिहा करने के लिए प्रदर्शन भी किया गया था जिन्हें पुलिस ने बुधवार को ग़िरफ्तार किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें पश्चिम बंगाल में कार कारखाने का विरोध26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस टाटा को ज़मीन देने पर प्रदर्शन जारी03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हड़ताल से जनजीवन प्रभावित हुआ05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हड़ताल पर बैठी ममता की हालत बिगड़ी27 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सिंगुर पर राष्ट्रपति से मिले एनडीए नेता28 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री के अनुरोध पर ममता मानीं28 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ममता की स्थिति से डॉक्टर चिंतित29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||