BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 दिसंबर, 2006 को 11:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हड़ताल से जनजीवन प्रभावित हुआ
प्रदर्शनकारी
पश्चिम बंगाल में टाटा की योजना के विरोध में हड़ताल रखी गई है
भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में मंगलवार को 12 घंटे की हड़ताल से आम जनजीवन पर काफ़ी असर पड़ा है.

ये लोग टाटा समूह को उसकी कार योजना के लिए राज्य के हूगली ज़िले में कृषि भूमि देने के फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं.

हड़ताल का आह्वान दो वामपंथी पार्टियों- सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया(एसयूसीआई) और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया( मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने किया है.

मंगलवार को पुलिस और इन पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच कोलकाता समेत कई जगहों पर झड़पें हुईं. पुलिस ने 150 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार भी किया.

बीबीसी संवाददाता सुबीर भौमिक का कहना है कि ज़्यादातर दुकानें, स्कूल और कॉलेज बंद हैं और सड़कों पर यातायात भी कम है.

'परियोजना जारी रहेगी'

 अगर ये परियोजना लागू नहीं होती है तो हमें कई और योजनाओं से हाथ धोना पड़ेगा जो पश्चिम बंगाल में आने वाली हैं
बुद्धदेव भट्टाचार्य

उधर राज्य में विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी की नेता ममता बैनर्जी सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं.

पश्चिम बंगाल सरकार कोलकाता से 50 किलोमीटर दूर सिंगूर के पास करीब एक हज़ार एकड़ ज़मीन टाटा मोटर की प्रस्तावित फ़ैक्ट्री के लिए दे रही है.

ममता बैनर्जी की माँग है कि राज्य सरकार सिंगूर में ज़मीन अधिग्रहण को तुरंत रोके. लेकिन पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा है कि टाटा समूह की परियोजना जारी रहेगी.

उन्होंने बताया कि फ़ैक्ट्री के आसपास बाड़ लगाने का काम पूरा कर लिया गया है और टाटा समूह से कहा गया है कि वो ज़मीन संभाल ले.

उनका कहना था, "अगर ये परियोजना लागू नहीं होती है तो हमें कई और योजनाओं से हाथ धोना पड़ेगा जो बंगाल में आने वाली हैं."

'अराजकता स्वीकार नहीं'

बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कि ज़्यादातर ग्रामीणों ने मुआवज़ा स्वीकार कर लिया है और केवल माओवादी और तृणमूल ही बवाल मचा रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस के कई विधायकों ने मुख्यंत्री के बयान के विरोध में विधान सभा से वॉकआउट किया.

लेकिन मुख्यमंत्री का कहना था कि वे विपक्ष से बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन अराजकता को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे बंगाल में और निवेश की संभावनाओं पर असर पड़ेगा.

सोमवार को भी पश्चिम बंगाल में टाटा की योजना के विरोध में प्रदर्शन हुए थे. कुछ संदिग्ध माओवादियों ने कोलकाता में टाटा कार बेचने वाले कई शोरुमों पर हमला भी किया था.

सिंगूर में शनिवार को हुए प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 12 लोग तब घायल हो गए थे जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियाँ बरसाई थीं और आँसू गैस छोड़ी थी.

टाटा समूह सिंगूर में ज़मीन पर अपनी कम क़ीमत वाली कार के लिए फ़ैक्ट्री लगाना चाहता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
संदिग्ध माओवादियों का शोरूम पर हमला
04 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
टाटा को ज़मीन देने पर प्रदर्शन जारी
03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
तृणमूल के बंद से जनजीवन अस्त व्यस्त
09 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पश्चिम बंगाल में बंद का आंशिक असर
03 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
तृणमूल की बंगाल हड़ताल अवैध
30 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>