|
संदिग्ध माओवादियों का शोरूम पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल में टाटा की योजना के विरोध में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. संदिग्ध माओवादियों ने कोलकाता में टाटा कार बेचने वाले कई शोरुमों पर हमला किया. ये लोग कुछ पोस्टर पीछे छोड़ गए जिनमें टाटा समूह को अपनी फ़ैक्ट्री खोलने के प्रति आगाह किया गया था. हुगली ज़िले में टाटा समूह को कृषि भूमि कार फ़ैक्ट्री के लिए दिए जाने के विरोध में सोमवार को भी प्रदर्शन होते रहे. सोमवार को विपक्षी दलों की हड़ताल के चलते पश्चिम बंगाल में ज़्यादातर स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सिंगूर की ओर जा रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि कुछ देर बाद ही उन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया गया. राजनाथ सिंह सोमवार सुबह कोलकाता पहुँचे थे. पीटीआई के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कहा कि सिंगूर में पश्चिम बंगाल सरकार ने हिंसा की शुरुआत की और उनकी पार्टी इस मुद्दे को संसद में उठाएगी. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पटकर को भी सिंगूर के पास हिरासत में ले लिया गया है. विरोध राज्य में मुख्य विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बैनर्जी ने सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल करने की घोषणा की है. वहीं कई संगठनों ने मंगलवार को राज्य व्यापी बंध का आह्वान किया है. सिंगूर में शनिवार को हुए प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 12 लोग तब घायल हो गए थे जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियाँ बरसाई थीं और आँसू गैस छोड़ी थी. ये ग्रामीण लोग प्रशासन को उस एक हज़ार एकड़ ज़मीन पर बाड़ लगाने से रोक रहे थे जिसका उसने कार फ़ैक्ट्री के लिए अधिग्राहण किया है. प्रदर्शनकारियाँ का आरोप है कि उन्हें ज़मीन के लिए पर्याप्त मुआवज़ा नहीं दिया गया. टाटा समूह इस ज़मीन पर अपनी कम क़ीमत वाली कार के लिए फ़ैक्ट्री लगाना चाहती है. | इससे जुड़ी ख़बरें टाटा को ज़मीन देने पर प्रदर्शन जारी03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस तृणमूल के बंद से जनजीवन अस्त व्यस्त09 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में कार कारखाने का विरोध26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में बंद का आंशिक असर03 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस तृणमूल की बंगाल हड़ताल अवैध30 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||