|
टाटा को ज़मीन देने पर प्रदर्शन जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले में राज्य सरकार के कृषि भूमि टाटा समूह को कार फ़ैक्ट्री के लिए देने के फ़ैसले के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं. राज्य में मुख्य विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बैनर्जी ने सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल करने की घोषणा की है. उनका मकसद है कि सरकार को इस परियोजना को बंद करने के लिए मजबूर किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगह पर रेल यातायात में बाधा डाली और कुछ जगह सड़क यातायात भी रोका है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि रविवार के प्रदर्शनों के दौरान हिंसा होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. प्रसासन में हुगली में सिंगूर में जनसभा आयोजित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. शनिवार को प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 12 लोग तब घायल हो गए थे जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियाँ बरसाई थीं और आँसू गैस छोड़ी थी. ये ग्रामीण लोग प्रशासन को उस एक हज़ार एकड़ ज़मीन पर बाड़ लगाने से रोक रहे थे जिसका उसने कार फ़ैक्ट्री के लिए अधिग्राहण किया है. प्रदर्शनकारियाँ का आरोप है कि उन्हें ज़मीन के लिए पर्याप्त मुआवज़ा नहीं दिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें तृणमूल के बंद से जनजीवन अस्त व्यस्त09 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में कार कारखाने का विरोध26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में बंद का आंशिक असर03 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस तृणमूल की बंगाल हड़ताल अवैध30 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||