|
पश्चिम बंगाल बंद के दौरान हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल सरकार की औद्योगिक नीतियों के ख़िलाफ़ बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा हुई है. बंद का आह्वान तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने किया था. एक दिन पहले ही नंदीग्राम में सत्ताधारी और विपक्षी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में छह लोग मारे गए हैं. इस इलाक़े में ये ख़बर फैल गई है कि यहाँ भी किसानों की ज़मीन औद्योगिक काम के लिए अधिग्रहित की जाएँगी. सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शनों में नौ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. कोलकाता में 50 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया गया है. कोलकाता में रैपिड एक्शन फ़ोर्स और अर्ध सैनिक बलों के जवान गश्त लगा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने बसों में आग लगाने की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया. राज्यभर में रेल सेवाओं पर भी काफ़ी असर पड़ा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नंदीग्राम पहुँच गए हैं लेकिन हिंसा की आशंका से वहाँ के लोगों ने भागना शुरू कर दिया है. तनाव पिछले कुछ दिनों से पूर्वी मिदनापुर ज़िले के नंदीग्राम में तनाव बढ़ रहा है क्योंकि यहाँ ये ख़बर आग की तरह फैली कि विशेष आर्थिक ज़ोन के लिए यहाँ भी ज़मीनें भी अधिग्रहित की जा सकती हैं. कोलकाता से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि राज्य की सत्ताधारी वामपंथी सरकार ने औद्योगिक विकास के लिए राज्य की 14500 एकड़ ज़मीन को अधिग्रहित करने का फ़ैसला किया है. सरकार का कहना है कि उन्होंने नंदीग्राम में ज़मीन अधिग्रहण करने का फ़ैसला तो किया है लेकिन इसके लिए अभी कोई क़ानूनी नोटिस नहीं भेजी गई है. पिछले कुछ महीनों से ज़मीन अधिग्रहण करने का मुद्दा राज्य की राजनीति में गरम है. पिछले दिनों सिंगुर में टाटा मोटर्स को 1000 एकड़ ज़मीन देने के फ़ैसला का जम कर विरोध हुआ. तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बैनर्जी ने तो 25 दिनों की भूख हड़ताल भी की. भारतीय जनता पार्टी ने भी इसका विरोध किया. इन पार्टियों का कहना है कि टाटा की इकाई के कारण बड़ी संख्या में किसान विस्थापित हो जाएँगे. लेकिन पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा है कि टाटा परियोजना नहीं रुकेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें नंदीग्राम में ज़मीन अधिग्रहण पर हिंसा07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री के अनुरोध पर ममता मानीं28 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ममता ने प्रधानमंत्री का अनुरोध ठुकराया24 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ज़िंदगी में रातोरात लग गए पहिए27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||