BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नंदीग्राम में गोलीबारी पर संसद में हंगामा
नंदीग्राम गोलीबारी
नंदीग्राम में पुलिस गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई थी
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम गांव में बुधवार को हुई पुलिस गोलीबारी के विरोध में संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ.

विपक्ष सहित कई राजनीतिक दलों ने इसकी भर्त्सना की और कड़ा अपना विरोध दर्ज कराया.

विरोध के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

दूसरी कोलकाता हाईकोर्ट ने इस घटना की सीबीआई से जाँच का निर्देश दिया है.

तृणमण कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के इस्तीफ़े की माँग की है.

 नंदीग्राम में पुलिस की गोलीबारी को टाला जा सकता था. साथ ही इस बात की जाँच की जानी चाहिए कि गोली चलाने का आदेश किसने दिया था
गोपाल कृष्ण गांधी, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

बुधवार को नंदीग्राम में हुई गोलीबारी में 12 लोग मारे गए थे और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

पूर्वी मिदनापुर ज़िले के नंदीग्राम के लोग पिछले कुछ समय से खेती की ज़मीन लेकर रसायन संयंत्र लगाने का विरोध कर रहे थे और इसी को लेकर वहाँ पिछले कुछ दिनों से तनाव था.

पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों ने 16 मार्च को राज्यव्यापी बंद का अलग-अलग आह्वान किया है.

राजनीति गरमाई

नंदीग्राम के इस ताज़ा घटनाक्रम पर राज्य और केंद्रीय स्तर पर राजनीति भी तेज़ होती दिखाई दे रही है.

प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस मसले पर बातचीत के लिए राष्ट्रपति से समय माँगा है.

 नंदीग्राम को लेकर दोनों सदनों में इस पर एक निंदा प्रस्ताव पारित होना चाहिए और केंद्र सरकार को चाहिए कि इस मसले पर धारा 355 के अंतर्गत राज्य सरकार को निर्देश जारी करे और एक सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल वहां पर भेजा जाए
सुषमा स्वराज, भाजपा प्रवक्ता

उन्होंने कहा, " नंदीग्राम के जनसंहार को लेकर हम गंभीर हैं. दोनों सदनों में इस पर एक निंदा प्रस्ताव पारित होना चाहिए और केंद्र सरकार को चाहिए कि इस मसले पर धारा 355 के अंतर्गत राज्य सरकार को निर्देश जारी करे और एक सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल वहां पर भेजा जाए."

उधर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि इस मसले पर राज्य सरकार ने फिलहाल स्थिति को संभाल रखा है फिर भी अगर राज्य सरकार केंद्र से मदद मांगती है तो उसपर विचार किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी वाम गठबंधन के घटकदलों में भी इस मामले पर मतभेद उभर आए हैं.

आरएसपी और फ़ॉर्वर्ड ब्लॉक ने भी इस घटना की निंदा करते हुए विरोध जताया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इसे 'शर्मनाक' बताया है.

उधर राज्य के राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी ने कहा कि नंदीग्राम में पुलिस की गोलीबारी को टाला जा सकता था.

उन्होंने कहा कि इस बात की जाँच की जानी चाहिए कि गोली चलाने का आदेश किसने दिया था.

विवाद

दरअसल, नंदीग्राम में प्रस्तावित रासायनिक इकाइयों के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ है.

यहाँ लोगों की ज़मीन पर ये इकाइयाँ लगाई जानी थीं जिनका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. राज्य सरकार भी इस बारे में अपने फैसले को टालने की बात कह चुकी है पर लोगों के मन में सरकार की बातों की विश्वसनीयता शायद कम ही है.

मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने मौखिक रूप से तो घोषणा कर दी थी कि वो इस योजना को वापस ले रहे हैं पर इस बारे में जारी की गई अधिसूचना को अभी तक आधिकारिक रूप से वापस नहीं लिया गया है.

बुधवार को गोलीबारी की यह घटना तब हुई जब स्थानीय लोग इस क्षेत्र में सरकार और पुलिस के प्रवेश का विरोध कर रहे थे. राज्य सरकार की ओर से वहाँ 5000 पुलिसकर्मी मौजूद थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
पुलिस की गोली से 10 से अधिक मरे
14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सिंगूर के निकट पत्रकारों की पिटाई
10 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पश्चिम बंगाल बंद के दौरान हिंसा
08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>